लड़की को नशीले पाउडर का बनाया आदी : घोड़ों का इंजेक्शन देकर करता रहा रेप

by

कानपुर में जिम ट्रेनर द्वारा की गई एकता गुप्ता नामक महिला की हत्या के बाद एक और जिम ट्रेनर का कारनामा सामने आया है. बता दें कि इस घटना में अर्जुन सिंह नामक जिम ट्रेनर को मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है.

बताया गया है कि अर्जुन ने पीड़िता को पहले नशे की लत लगाई और फिर उसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोप है कि पीड़िता के परिवार ने अर्जुन की बार-बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर पुलिस पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

घोड़ों का इंजेक्शन देकर करता रहा रेप :   पीड़िता का आरोप है कि अर्जुन सिंह ने तीन साल पहले जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी, उसे जिम में प्रशिक्षण के दौरान नशीली दवाएं देकर उसे नशे की लत में डाल दिया. इसके बाद अर्जुन ने एक खतरनाक इंजेक्शन, जो आमतौर पर घोड़े की रेस में इस्तेमाल होता है, उसका कथित तौर पर उपयोग करते हुए उसे नशे की हालत में अपने चंगुल में फंसा लिया और उसका रेप किया. आरोप यह भी है कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर अर्जुन ने उसे धमकी दी कि वह इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. इसके साथ ही आरोपी ने उसे आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया.

परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, कानपुर पुलिस ने लगभग डेढ़ साल तक अर्जुन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अर्जुन सिंह जिले के एक प्रमुख ट्रांसपोर्टर का बेटा है और कहा जा रहा है इसलिए पुलिस ने मामले में ढील दी. पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद अदालत ने पुलिस कमिश्नर को तत्काल हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया. इसके बाद ही, पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया और पीड़िता के लिए न्याय की प्रक्रिया आगे बढ़ाई.

पुलिस ने ये कहा :   पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जिम ट्रेनर पर केस था और उसके वॉरेंट निकल चुके थे. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हुई है. कोर्ट के हस्तक्षेप और मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अंततः अर्जुन की गिरफ्तारी संभव हो पाई. यह घटना केवल कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, जहां प्रभावशाली लोगों के मामलों में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. अब पीड़िता और उसके परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है, हालांकि इस घटना से पुलिस की छवि पर गहरा धब्बा लगा है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

चार शव निकाले आज एन.डी.आर.एफ द्वारा कम्पनी प्रागंण से : झाड़माजरी स्थित कम्पनी में राहत एवं बचाव कार्य जारी

एएम नाथ । सोलन( बद्दी)-  ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एन.आर. एरोमा कम्पनी में कार्यान्वित किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एन.डी.आर.एफ द्वारा कम्पनी प्रागंण से आज...
article-image
पंजाब

माता बगलामुखी मंदिर झोनोवाल(जगातपुर) में माता बगलामुखी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

गढ़शंकर। गंाव झोनोवाल(जगातपुर)में पंडित शशि बशिष्ठ दुारा निर्मित माता बगलाशुखी जी के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार माता बगलामुखी जी की जयंती पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान लगातार संकीर्तन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी के 187 पदों की काउंसलिंग 7 जनवरी को रावमापा छोटा शिमला में

रोहित जसवाल।  ऊना, 18 दिसम्बर। जेबीटी अध्यापकों के 187 पदों के लिए काउंसलिंग 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते...
हिमाचल प्रदेश

सिलाई अध्यापिकाओं की सेवाओं को नियमित करने के लिए गठित होगी समितिः मुख्यमंत्री

  शिमला :    सिलाई अध्यापिकाओं का पदनाम पुनः नामित करने और उनकी सेवाओं को नियमित करने के लिए नीति तैयार करने के संबंध में एक समिति का गठन किया जाएगा। यह बात आज...
Translate »
error: Content is protected !!