18 जुलाई को ट्रांसमिशन लाइन विद्युत प्रवाह होगा शुरू
एएम नाथ। चम्बा : वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक एचपीपीटीसीएल ई.राज सिंह ने बताया कि लाहल-राजेरा ट्रांसमिशन लाइन (डीसी) के टावर संख्या टी08 से 240 मेगावाट कुटेहर जल विद्युत परियोजना तक एक सर्किट के लिलो द्वारा 1 किलोमीटर 400 केवी डीसी ट्रांसमिशन लाइन में 18 जुलाई (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे के बाद उच्च विद्युत प्रवाह शुरू किया जाएगा।
उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया है कि विद्युत आपूर्ति लाइन व टावरों के नजदीक न जाएं और न ही इसे छूने की कोशिश करें और किसी भी पालतू जानवर को इस लाइन के नजदीक न जाने दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।