लाहौल स्पीति के लिए अटल जी ने सपना देखा नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया : जयराम ठाकुर

by

केंद्र सरकार की मदद पर आभार जताना सीखे कांग्रेस के नेता

हिमाचल में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का आभार

एएम नाथ। लाहौल/केलांग :  प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लाहौल में हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेपी ने कहा था कि लाहौल आना मुश्किल है, जाना मुश्किल है।

उन्होंने यह भी कहा था कि इस हालात को बदलना होगा। उसके लिए उन्होंने काम शुरु किया। अटल टनल की शुरुआत की। 3300 करोड़ की लागत से इतनी ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने का सिलसिला शुरू हुआ। यह काम बहुत कठिन था लेकिन प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति ने यह काम पूरा करवाया। 2017 में सीएम बनने बाद जब मैं प्रधानमंत्री से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि हर हाल में अटल टनल के काम को पूरा करना है।

उस समय सिल्ला नाला के पास कोई समस्या आई थी और काम रुका हुआ था। मैने उन्हें बताया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अटल जी का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। इस टनल ने लाहौल स्पीति की तो जिंदगी ही बदल दी। एक विजनरी नेता का यही काम होता है। आज की सुक्खू सरकार सिर्फ और सिर्फ काम बंद किए जा रही है। लाहौल के विकास के लिए भाजपा की पूर्व सरकार ने पचासों परियोजनाओं को मंजूरी दी और आज उनके काम पूरे हो गए हैं या अंतिम चरण में हैं। लाहौल स्पीति में पूर्व सरकार द्वारा खोले गए दर्जनों संस्थान सुक्खू सरकार ने बंद कर दिए। यह देने वाली नहीं जो पहले दिया है वह लेने वाली सरकार है।


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लाहौल में किए जाने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के 150 करोड़ की सौगात मिलीं है लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार का आभार तक नहीं जताया जाता है। आपदा हिमाचल को चार हजार करोड़ से ज्यादा की आर्थिक सहायता दी 1 लाख 20 हजार से ज्यादा आवास दिए गए लेकिन प्रदेश सरकार आभार का एक शब्द नहीं कहती है उल्टा ही अपमानित करने वाली बातें करती हैं। यह रवैया ठीक नहीं है। नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल की कठिनाइयों को समझा और नॉर्थ ईस्ट की तरह ही हिमाचल को स्पेशल स्टेट्स दिया और अब हिमाचल के सभी प्रोजेक्ट्स में केंद्र 90फीसदी सहयोग देता है।
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। स्पीति वैली में हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट सेंटर, आइस स्केटिंग रिंक और केलांग में सीवरेज ट्रीटमेंट की आवश्यकता थी और स्थानीय लॉगों की मांग पर मुख्यमंत्री रहते मैने इसकी घोषणा भी की थी। गए। अब केंद्र सरकार द्वारा सभी परियोजनाओं को मंजूर कर लिया है और किन्नौर में दो स्पोर्ट कॉप्लेक्स, स्पीति में हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट सेंटर के लिए 75 करोड़, आइस स्केटिंग रिंक के लिए 08 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास पिछले दो दिनों में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय के मंत्री किरेन रिजिजू का विशेष आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल के ट्राइबल एरिया को चार दिन लगाकर गाड़ियों से हर जगह गयनौर हिमाचल के ट्राइबल क्षेत्रों को समझा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खालसा कालेज गढ़शंकर तथा धमाई द्वारा फाइनल में प्रवेश  –  यंग फुटबॉल क्लब माहिलपुर तथा लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर द्वारा सेमी फाइनल में प्रवेश 

22वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह यादकारी फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा दिन- गढ़शंकर, 9 फरवरी: ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा स्थानीय बब्बर अकाली खालसा कॉलेज के ओलंपियन जरनैल सिंह यादगारी फुटबॉल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ढगवार में 225 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की आधारशीला रखेंगे मुख्यमंत्री

बहुरेंगे दूध उत्पादकों और पशुपालकों के दिन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल एएम नाथ।  धर्मशाला, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 23 जनवरी (बृहस्पतिवार) को धर्मशाला के ढगवार में 225 करोड़ रूपये की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने मंडी पहुंचा अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल, धर्मपुर क्षेत्र में लिया जायजा

मंडी, 19 जुलाई :  बरसात के मौसम में भारी बारिश व भूस्खलन इत्यादि के कारण मंडी जिला में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल आज मंडी पहुंचा। सात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में ‘वार्तालाप’ ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और मीडिया पर प्रकाश डाला: अपर उपायुक्त (एडीसी) शिमला ने सेवा वितरण में सुधार के लिए हितधारकों की भागीदारी की वकालत की

आगामी विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य पहले चरण में जनजातीय जिले किन्नौर, चंबा और स्पीति को कवर करना है” – एडीजी पीआईबी शिमला, 8 नवंबर, 2023 – हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!