लूट का मामला : सरकारी अध्यापक समेत 4 लुटेरे गिरफ्तार : आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, होंडा सिटी गाड़ी, 20000 और 32 बोर का पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद

by

अमृतसर : फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित आकाश एवेन्यू के एक घर में लूट की वारदात करने वाले लुटेरा गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं पकड़े गए आरोपियों में सरकारी स्कूल का अध्यापक भी शामिल है। लुटेरों की गिरफ्तारी का खुलासा एडीसीपी सिटी 2 प्रभजोत सिंह विर्क द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शनिवार को किया गया है।

                     पंकज अग्रवाल निवासी अकाश एवेन्यू फतेहगढ़ चूड़ियां रोड ने पुलिस को बताया है कि वह सोफा रिपेयर का काम करता है 3 जनवरी को अपने परिवार समेत कोठी में मौजूद था रात को दो युवक जबरदस्ती उनके घर में दाखिल हुए दोनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था मोटर साइकिल कोठी के बाहर खड़ा किया एक लुटेरे ने उन पर पिस्तौल तान दी गोली मारने की धमकी देते हुए उनके बेडरूम में दाखिल हुए वहां पर वह अपने बच्चों के साथ मौजूद थे लुटेरों ने उनसे दो मोबाइल फोन लूट लिए अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये और सोने के जेवरात निकाल लिए उनके पिता ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके पिता को धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया उन पर गोली चलाई उनके पिता बाल बाल बच गए इसके बाद लुटेरे मोटरसाइकिल वहीं पर छोड़कर पैदल ही फरार हुए वह लुटेरों के पीछे भागे तो लुटेरों ने उन पर गोली चला दी वह पीछे हट गए।

थाना सदर में केस दर्ज किया गया। मोटरसाइकिल लूट का निकला। थाना सदर और सीआईए स्टाफ अमृतसर सिटी टू द्वारा मामले में जांच की गई। इस जांच के बाद लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह जग्गा निवासी जुग्याल कॉलोनी पठानकोट इस समय निवासी गांव चक सिकंदर अमृतसर देहाती, प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ निवासी गांव भगवानपुरा जिला गुरदासपुर, अमरप्रीत सिंह उर्फ एमपी निवासी गांव चक सिकंदर अमृतसर देहाती इस समय निवासी सिल्वर ऑक कॉलोनी लोहारका रोड अमृतसर और सुखनूर सिंह उर्फ नूर निवासी गांव भगवानपुर जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, होंडा सिटी गाड़ी, 20000 और 32 बोर का पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। 20,000 आरोपियों के बैंक अकाउंट से फ्रिज किए गए हैं। उस्ताद के दौरान खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया आरोपी जगजीत सिंह ऑटो डीलर है।अमरप्रीत सिंह सरकारी स्कूल गांव झंडोर में अध्यापक है और सुख नूर सिंह स्कूल बस का ड्राइवर है। आरोपियों के खिलाफ थाना मजीठा में मोटरसाइकिल लूटने का केस दर्ज है पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कुल हिंद किसान सभा का जत्था संयुक्त किसान मोर्चा की महा पंचायत में शामिल हुआ 

गढ़शंकर, 3 सितम्बर:  2 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एसकेएम की महा पंचायत में कुल हिंद किसान सभा के जत्था किसान नेता दर्शन सिंह मट्टू, गुरनेक सिंह भज्जल, हरभजन सिंह अटवाल, शेर...
पंजाब

इंस्पैक्टर ने ‘आप’ विधायक को गिरफ्तार करने के लिए हाईकोर्ट में लगाई पटीशन

खन्ना : आम आदमी पार्टी के एक विधायक को पुराने मामले में भगौड़ा बताते हुए पंजाब पुलिस के एक इंस्पैक्टर ने इस विधायक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट...
article-image
पंजाब

22 IPS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर किए तबादले : ज्योति यादव को एसएसपी बठिंडा, मनींदर सिंह  को एसएसपी रोपड़

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने प्रशासनिक आधार पर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों और तैनातियों का आदेश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से 10 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना में कुल...
article-image
दिल्ली , पंजाब

स्मार्ट हवेली’ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश…पंजाब और UP से लाई गई थीं 20 से 23 साल की लड़कियां

 ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. होटल ‘स्मार्ट हवेली इन’ में शनिवार देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक...
Translate »
error: Content is protected !!