लेडी कॉनस्टेबल की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर SHO ने की आत्महत्या? … आईफोन, महंगा हार और 25 लाख की डिमांड, उलझती जा रही गुत्थी

by

उत्तर प्रदेश के जालौन में बीते दिनों कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर अरुण कुमार राय ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सरकारी आवास स्थित कमरे में उनका शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ मिला था।

जबकि आत्महत्या के लिए इस्तेमाल की गई सर्विस रिवॉल्वर उसे सीने पर रखी हुई थी। इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉनस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

आवास से बाहर भागते हुए देखा गया

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पूरे मामले में मीनाक्षी की भूमिका शुरुआत से ही संदिग्ध रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि घटना वाले दिन वो मौके पर ही मौजूद थीं। साथ ही उन्होंने ही सबसे पहले पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। सीसीटीवी फुटेज में मीनाक्षी को घटना वाले दिन चिल्लाते हुए इंस्पेक्टर के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया था।

इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की शिकायत के आधार पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मीनाक्षी और अरुण के बीच काफी नजदीकियां थीं और यही घटना का कारण बन गईं।

5 दिसंबर की रात इंस्‍पेक्‍टर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। गोली उनके सिर से आर-पार निकल गई थी। पिस्टल उनकी छाती पर पड़ा मिला था। घटना से संबंधित CCTV फुटेड में इसी रात 9.15 मिनट पर मीनाक्षी को आवास में आते और 9.18 मिनट पर चीखते हुए गोली चलने की बात कहकर वहां से भागते हुए देखा गया।

सूत्रों के हवाले से लिखा कि मीनाक्षी साल 2024 से ही अरुण के संपर्क में थी। जुलाई 2024 में कोंच थाने में तैनाती के दौरान दोनों करीब आए। हालांकि, अरुण का ट्रांसफर पहले उरई और वहां से कुठौंद कर दिया गया। फिर भी मीनाक्षी उनसे मिलने जाती रहती थी।

सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया

मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को जब मीनाक्षी शर्मा को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा था तो उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। पुलिस ने उससे कई सवाल किए लेकिन उसने कुछ ही सवालों का ठीक से जवाब दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने सुसाइड की है।

बताया जा रहा है कि उसका इंस्पेक्टर अरुण से प्रेम-प्रसंग था। शनिवार को सुसाइड से पहले उनकी फोन पर बहस भी हुई थी। बहस के बाद मीनाक्षी शर्मा इंस्पेक्टर अरुण के थाने में पहुंच गई। उसे देखते ही इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सूत्रों का यह तक कहना है कि महिला सिपाही ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे और इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी।

बताया जा रहा है कि उसकी फरवरी, 2026 में शादी होने वाली थी। उसने हाल ही में 3 लाख रुपये का हार भी लिया था। भले ही मीनाक्षी शर्मा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर थी, लेकिन उसका रहन-सहन दूसरे पुलिसकर्मियों से बेहद अलग था। पुलिस ने मीनाक्षी के पास से आईफोन समेत 3 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इन सभी मोबाइलों का डेटा खंगाल रही है।

जानकारी अनुसार वो मूल रूप से मेरठ की रहने वाली है और 2019 में सिपाही के पद पर तैनात हुई थी। उसकी पहली पोस्टिंग पीलीभीत में हुई थी। इस दौरान उसने एक सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद उसका ट्रांसफर जालौन कर दिया गया।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की ठगी मारने वाला आरोपी काबू

गढ़शंकर : जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर नवजोत सिंह पीपीएस के दिशा निर्देशों पर तथा एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता की  सुपरवीजन तहत एसएचओ गढ़शंकर इंस्पैक्टर इकबाल सिंह की हिदायतों पर एसआई राकेश कुमार की पुलिस...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों में करवाए गए करियर गाइडेंस प्रोग्राम : जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से 

होशियारपुर, 03 अगस्त:   जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो व माडल करियर सैंटर होशियारपुर व जिला शिक्षा कार्यालय के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डे फतेह सिंह व सरकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना, शोभा यात्रा में हुए शामिल, झंडा फहराकर मेले का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की किया शुभारंभ

रोहित जसवाल। पधर, 15 अप्रैल-  पधर में मनाए जाने वाले 5 दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज विधिवत रूप से देव श्री सूत्रधारी ब्रह्मा जी महाराज व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्रह्मकुमारी संस्था का मानवता के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान : विक्रमादित्य सिंह

सुन्नी में राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन, लोक निर्माण मंत्री ने की अध्यक्षता शिमला, 30 अक्तूबर – लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व...
Translate »
error: Content is protected !!