मनाली : लेह पहुंची मनाली की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ से गुस्साए मनाली बाइक एसोसिएशन ने सोमवार को चक्का जाम कर लद्दाख बाइकर एसोसिएशन मुर्दाबाद के नारे लगाए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मनाली बाइक एसोसिएशन ने कहा कि लद्दाख में अभी तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि लद्दाख बाइकर एसोसिएशन गुंडागर्दी पर उतर आया है। मनाली से लेह पहुंची गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है। वहीं चालकों से भी मारपीट करने की धमकियां दी जा रही हैं। बता दें कि लद्दाख बाइकर एसोसिएशन और मनाली एसोसिएशन में विवाद चल रहा है।