लोक सभा चुनाव संबंधी अलग-अलग मंजूरियों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित :   मंजूरियों संबंधी नोडल अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई ट्रेनिंग

by

होशियारपुर, 22 मार्चः   लोक सभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार संबंधी अलग-अलग किस्मों की मंजूरियां देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 210 (एम.ए. ब्रांच) में सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित की गई है। जिला स्तरीय सिंगल विंडो टीम के इंचार्ज सहायक कमिश्नर दिव्या.पी (आई.ए.एस) ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मंजूरियों संबंधी एन.ओ.सी लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जन प्रतिनिधित्व एक्ट, 1951 की धारा 26 के अंतर्गत जिला स्तर व विधान सभा स्तर पर सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित कर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

      मंजूरियों संबंधी नोडल अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आनलाइन मंजूरियों के बारे में ट्रेनिंग देने के मौके पर उन्होंने बताया कि इस टीम में सुपरीडैंट डी.सी कार्यालय बलकार सिंह, दीपक त्रेहन, संजीव कुमार, आनंद सिंह, हरमीत सिंह, गगनदीप, दीपक कुमार व कुलदीप सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त टीम के इंचार्ज, उम्मीदर/आवेदक को मंजूरियां देने के लिए अलग-अलग कमेटियों के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल कर जरुरी शर्तें पूरी करवाएंगे व सिंगल विंडो के माध्यम से मंजूरियां जारी करवाने के जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि समूह नोडल अधिकारी जिला स्तर पर स्थापित सिंगल विंडो टीम को अपने-अपने विभाग का एन.ओ.सी भेजेंगे।

      उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सिंगल विंडों स्थापित करने के साथ विधान सभा स्तर पर भी सिंगल विंडो स्थापित की गई हैं। उन्होंने समूह टीम अधिकारियों/कर्मचारियों को हिदायत की कि राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर निश्चित समय के अंदर मंजूरी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि देरी/आवेदन का निपटारा समय पर न होने की सूरत में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ चुनाव नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

      इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, जिला इनफारमैटिक अधिकारी प्रदीप सिंह, जिला सिस्टम मैनेजर चरण कंवल सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत सिंह व लखबीर सिंह के अलावा अलग-अलग नोडल अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल बीनेवाल : आठवीं, दसवीं व बारहवीं में क्रमवार कशिश, रजनी व तानिया को प्रथम आने पर किया सम्मानित

गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में स्कूल में आठवीं, दसवीं व बाहरवीं कक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें आठर्वी कक्षा में कशिश पुत्री चैन कुमार ने...
article-image
पंजाब

आप उमीदवार संधू ने घर घर जाकर किया प्रचार

माहिलपुर – चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उमीदवार सरपंच हरमिंदर सिंह संधू ने बजरावर, खेड़ा व बिलासपुर में मतदाताओं के घर घर जाकर प्रचार किया और पार्टी की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वो क्या न्याय दिलाएंगे …जिनके राज में 1984 के दंगे हुए – राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने एक और यात्रा निकालने की घोषणा कर दी है। बुधवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बिभव कुमार ने एक साथ 7-8 थप्पड़ मारे – कहा ,साली तेरी औकात क्या है, नीच औरत, ऐसी जगह गाड़ेंगे पता तक नहीं चलेगा’: पीरियड में थीं स्वाति मालीवाल, फिर भी टांगों के बीच मारता रहा विभव कुमार

नई दिल्ली : एफआईआर में मालीवाल ने बताया कि उन्हें बिभव कुमार ने उन्हें एक साथ 7-8 थप्पड़ मारे। जब स्वाति मालीवाल ने इसका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेला तो बिभव कुमार उन...
Translate »
error: Content is protected !!