केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
एएम नाथ। शिमला : उत्तर भारत के प्रसिद्ध वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज बहादुर चिकित्सा के क्षेत्र का बड़ा नाम है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजबहादुर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। डॉ. राज बहादुर जिला ऊना के निवासी हैं और उनकी यह नियुक्ति अपने आप में यह जिला ऊना व हिमाचल प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली है।वहीं केंद्र सरकार ने डॉक्टर राज बहादुर पर एक बार फिर से विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें ऋषिकेश के एम्स का अध्यक्ष मनोनीत किया है। डॉ. राज बहादुर ने अपनी नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी व्यक्त किया है।