विकास और शिवानी का मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से चमका कारोबार : विकास शर्मा ने हमीरपुर में और शिवानी ने नादौन में खोले शोरूम

by

हमीरपुर 16 अक्तूबर। नौकरियों के पीछे भागने के बजाय अपना उद्यम स्थापित करना हो या किसी कारोबार की शुरुआत, अपनी छोटी दुकान का विस्तार करना हो या फिर किसी वर्कशॉप एवं मशीनरी की स्थापना। इन सब कार्यों एवं व्यवसायों के सपने देखने वाले युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बहुत बड़ी मददगार साबित हो सकती है।
इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश के कई युवा अपना उद्यम या कारोबार स्थापित करके न केवल अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं, बल्कि कई अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। हमीरपुर शहर के एक युवा विकास शर्मा और नादौन की शिवानी ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है।
हमीरपुर में अपने भाई के साथ कपड़े की एक दुकान चलाने वाले विकास शर्मा लंबे समय से अपनी दुकान का विस्तार करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पैसे की कमी के कारण उनकी यह योजना केवल एक सपना ही बनकर रह गई थी। उनकी छोटी सी दुकान से ज्यादा आय भी नहीं हो पा रही थी। दुकान एवं कारोबार के विस्तार के लिए विकास ने विभिन्न माध्यमों से वित्तीय मदद लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
इसी बीच, विकास को उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी मिली और उन्हें यह योजना काफी उपयुक्त लगी। उन्होंने तुरंत सभी औपचारिकताएं पूरी करके इस योजना के तहत ऋण एवं सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया, जिसे तुरंत मंजूरी भी मिल गई।
योजना के तहत विकास को बैंक से 30 लाख रुपये का ऋण मिला और ब्याज पर सब्सिडी भी मिली। इस धनराशि एवं सब्सिडी से उन्होंने अपनी दुकान का विस्तार किया तथा अलग कारोबार शुरू किया। आज उनके बड़े शोरूम में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है और उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है। वह शोरूम में कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
नादौन की एक सामान्य व्यवसायी शिवानी की कहानी भी कुछ इसी तरह की ही है। शिवानी नादौन में शूज की एक छोटी सी दुकान चला रहीं थीं। वह अपनी दुकान का विस्तार करके उसमें कॉसमेटिक्स का कारोबार भी करना चाहती थीं, परंतु पैसे की कमी के कारण वह अपने कारोबार का विस्तार नहीं कर पा रही थीं।
लेकिन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने तो उनके मन की मुराद पूरी कर दी। इस योजना के तहत शिवानी को बैंक से 6 लाख रुपये का ऋण और सब्सिडी मिली। बैंक से ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त करके शिवानी ने अपनी दुकान का विस्तार करके कॉसमेटिक्स का कारोबार भी शुरू कर दिया। अब शिवानी की दुकानदारी बहुत ही बढ़िया चल रही है और उसे अच्छी आमदनी हो रही है।
इस प्रकार, उद्यमियों के साथ-साथ शिवानी और विकास शर्मा जैसे छोटे दुकानदारों के लिए भी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एक वरदान साबित हो रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हमारे कार्यकाल में दो साल कोरोना भी रहा, लेकिन एक भी दिन के लिए वेतन नहीं रुका : जयराम ठाकुर

दो साल से सुक्खू सत्ता में हैं, वर्तमान हालात के ज़िम्मेदार वही हैं : जयराम ठाकुर एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगभग दो साल से सुखविंदर सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा का टिकट होल्ड पर – हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस के टिकट का हुया ऐलान

एएम नाथ।  शिमला :  कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में होने वाले 3 विधानसभा उपचुनावों में से 2 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी हैं। पार्टी ने हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत : पांगी के कुठल ढांक में गिरने से

एएम नाथ। चम्बा  :   जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत साच के दायरे में आने वाले कुठल गांव में एक युवक की ढांक में गिरकर मौत हो गई है। बताया जा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पपीते की चाय का सेवन यूरिक एसिड की समस्या से अब दिलाएगा निजात

चंडीगढ़ : रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने से पैर की उंगलियों, घुटनों और एड़ी में तेज दर्द रहने की समस्या हो जाती है। यूरिक एसिड हमारे हाथों और पैरों के जोड़ों...
Translate »
error: Content is protected !!