चंडीगढ़ । पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में विजिलेंस चीफ को सस्पेंड कर दिया है. ये फैसला तब लिया गया, जब ये सामने आया कि कुछ अफसरों ने घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश की और कार्रवाई को रोकने की कोशिश की।
सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए विजिलेंस चीफ SPS परमार, AIG विजिलेंस हरप्रीत सिंह और SSP विजिलेंस स्वर्णप्रीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ संदेश दिया है कि जो भी भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की जांच में इन अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में थी. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीधा एक्शन लिया है।