विजिलेंस ने एसएचओ और एचएएसआई के घर में दबिश : विजिलेंस ने केस का आधार बनाने के लिए रिकॉर्डर में शिकायकर्ता व एसएचओ की रिकॉर्डिंग

by

एएम नाथ। मंडी : रिश्वत मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम आरोपी एसएचओ पधर एसआई और थाना में ही तैनात एचएएसआई से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच विजिलेंस टीम ने एसआई और एचएएसआई के घर में दबिश देकर विभिन्न चीजों को लेकर जानकारी जुटाई।

निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेज भी कब्जे में लिए। इस दौरान घर से नकदी बरामद नहीं हुई है। एसआई कांगड़ा और एचएएसआई मंडी जिले का रहने वाला है। दोनों के घरों में दबिश देकर विजिलेंस ने नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई।  विजिलेंस दोनों ही आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर तथ्य जुटा रही है। शिकायतकर्ता के आरोपों के अनुसार हर तथ्यों को क्रॉस चेक भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता की तरफ से रिश्वत मांगने के आरोप की शिकायत देने के बाद विजिलेंस ने केस का आधार बनाने के लिए रिकॉर्डर में शिकायकर्ता व एसएचओ की रिकॉर्डिंग की है। जिसकी भी वेरीफिकेशन आवाज मिलान से होगी। वीरवार को दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होगा और इन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

रिमांड अवधि के दौरान विजिलेंस सभी तरह के तथ्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। बता दें कि शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार निवासी गांव गवाली तहसील पधर जिला मंडी ने विजिलेंस अधिकारियों को उपरोक्त दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज लड़ाई झगड़े के मामले के निपटारे के बदले में धनराशि की मांग कर रहे हैं। उनकी शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) मंडी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सैंपल लिए : स्वास्थ्य विभाग ने गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर नाके दौरान 50 किलो संदिग्ध पनीर और 10 किलो खोया जब्त –

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल्वट खोरों पर निगरानी रखी जा रही गढ़शंकर, 23 अक्टूबर: मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जिले में लोगों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये के नोटो का चलन बंद करने के आदेश :2000 रुपये के नोट 30 सितंबर बैंको में जमा हो सकेंगे

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें। हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध...
article-image
पंजाब

सौ प्रतिशत कोविशील्ड सेफ है:  डा. जसवंत सिंह

गढ़शंकर   :   कोविशील्ड का कल टीका लगाने के बाद मुझे किसी भी तरह की स्वास्थय संबंधी कोई समस्या नहीं है। रोजाना की तरह मैं कामकाज कर रहा हूं।  कोविड वैकसीन के प्रति किसी को...
article-image
पंजाब

Candidates should take maximum advantage

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/june 17 :District Employment Generation, Skill Development and Training Officer Hoshiarpur, Mrs. Ramandeep Kaur said that many efforts are being made by District Employment and Business Bureau Hoshiarpur to provide employment to unemployed...
Translate »
error: Content is protected !!