विदेश में रोजगार: यूएई में डिलीवरी राइडर्स के लिए आवेदन 22 नवंबर तक ; नून फूड एलएलसी में आकर्षक वेतन के साथ सीधी भर्ती

by
एएम नाथ। मंडी, 20 नवम्बर : विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध हुआ है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स की भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 22 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से गूगल फॉर्म https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि यह भर्तियां जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से की जा रही हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 2500 दिरहम के साथ कमीशन व टिप्स प्राप्त होंगे, जो लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकते हैं। कार्य समय 10 घंटे, सप्ताह में 6 दिन और सुबह-शाम की शिफ्ट में निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि इन रिक्तियों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। फ्रेशर और अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। चेहरे व गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए तथा रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं है। क्लीन शेव आवश्यक है, पगड़ी स्वीकार्य है, परंतु वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य रहेगा। आवेदक के पास गियर वाली मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम अगले एक वर्ष तक होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को तैनाती के बाद यूएई ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कुल 5500 दिरहम शुल्क निर्धारित है, जिसमें से 1000 दिरहम प्रस्थान के समय और शेष 4500 दिरहम 500 दिरहम की नौ मासिक किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे। बिना वैध पासपोर्ट वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये जीएसटी सहित तथा 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पोर्टमोर स्कूल में चिट्टा के विरुद्ध आयोजित किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम : अधिकारियों ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के एंटी चिट्टा प्रदेशव्यापी अभियान के तहत आज यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में नोडल अधिकारियों की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बैठक ली

शिमला, फरवरी 21- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बचत भवन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अपने...
हिमाचल प्रदेश

नेशनल यूनिटी अवार्ड के लिए नामांकन 31 जुलाई तक – राघव शर्मा

ऊना- नेशनल यूनिटी अवार्ड 2022 के लिए नामांकन गृह मंत्रालय के पोर्टल ूूूण्ंूंतकेण्हवअण्पद पर 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेशनल यूनिटी अवार्ड का नामांकन भरने का सम्पूर्ण विवरण गृह मंत्रालय के पोर्टल...
Translate »
error: Content is protected !!