विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मेल स्कूल के मेधावी विद्यार्थी किये पुरस्कृत : पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर 4 करोड़ 43 लाख की राशि होगी व्यय —कुलदीप सिंह पठानिया

by
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम
एएम नाथ। चंबा (बनीखेत) 8,फरवरी :
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि ग्राम पंचायात मेल और इसके आस- पास के क्षेत्रों के लिए पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर 4 करोड़ 43 लाख की राशि व्यय होगी।
वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2 करोड़ 24 लाख की राशि से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की जल्द निविदाएं आमन्त्रित की जा रही हैं। इसी तरह उठाऊ पेयजल योजना पर 2 करोड़ 24 लाख व्यय होंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने साधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को और मेहनत करने की नसीहत भी दी ।
साथ में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल में सभी आवश्यक संसाधनों को पूरा कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि विद्यालय को एक उत्तम खेल मैदान की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्वेच्छा से निजी भूमि देने का निर्णय भी लिया जाना चाहिए।
उन्होंने स्कूल के वार्षिक प्रतिवेदन पर हर्ष जाहिर किया तथा बोर्ड परीक्षाओं में और सुधार की आवश्यकता भी जताई।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विकास कार्यों का जिक्र भी आपने संबोधन में किया।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 11 हजार तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग को 15 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद की आगुवाई में स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
उप प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसडीएम डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, डीएफओ रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता जलशक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस जीतेगी – प्रतिभा सिंह

शिमला  :  देश भर में आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने यह जानकारी दे दी है कि हिमाचल प्रदेश में एक जून को वोटिंग होगी।  वहीं, दो सीटों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर बसाल में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह – कंवर

समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व अनुराग ठाकुर होंगे शामिल ऊना, 27 सितंबर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ऊना जिला के बसाल में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लैब अटेंडेंट समेत तीन लोग ग्रिफ्तार : हमीरपुर पुलिस ने 10.67 ग्राम किया चिट्टा बरामद

एएम नाथ।  हमीरपुर : जिला पुलिस हमीरपुर के थाना सदर हमीरपुर के अधीन एक पुलिस टीम के द्वारा गश्त के दौरान सोमवार को एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों से हमीरपुर...
Translate »
error: Content is protected !!