विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नगाली स्कूल के मेधावी किए पुरस्कृत

by

51 लाख की धनराशि से नवनिर्मित विज्ञान तथा पुस्तकालय भवन का किया लोकार्पण

पेयजल तथा सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए 14 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान

नगाली–संजपुई–समलेऊ संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों को 6 करोड़ का प्राक्कलन तैयार : कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ। चंबा, (बनीखेत) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने 51 लाख 12 हजार की धनराशि से विद्यालय के नवनिर्मित विज्ञान तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर वर्ष भर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ में उन्होंने विद्यार्थियों की खेल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कबड्डी मैट उपलब्ध करवाने की भी बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए 14 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि नगाली–संजपुई–समलेऊ संपर्क मार्ग के सुधार की दृष्टि से उन्नयन कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपये की धनराशि का प्राक्कलन तैयार किया गया है तथा आने वाले समय में इस संपर्क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी शामिल किया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी विशेष प्राथमिकता है। इसके तहत नगाली तथा टप्पर ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित पांच संपर्क मार्गों के निर्माण को लेकर विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी तथा हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य संदीप राज राठौर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) अनिल भारद्वाज, उप पुलिस अधीक्षक मंयक शर्मा , वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, सतपाल सिंह सहित पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर:एक युवक की चंडीगढ़ पीजीआई ले जाते वक्त मौत, 2 गंभीर घायल

ऊना : हिमाचल के ऊना के समूरकलां में कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से नवजोत निवासी कुरियाला की पीजीआई चंडीगढ़...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली का सेट पैटर्न – लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करती , विधानसभा में अरविंद केजरीवाल को वोट : सांसद संदीप पाठक

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की हार का यह कहकर बचाव किया है कि जनता पुराने पैटर्न पर रही।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाई के बेड पर भाभी के साथ संबंध बनाती थी बहन : एक दिन उसके भाई और मां को पता चल गया, फिर जो हुआ, वह दिल दहला देने वाला था

यमुनानगर :   ​ ननंद और भाभी में बहुत कम पटती है। यह बात अक्सर अक्सर आपने सुनी होगी।  लेकिन हरियाणा के यमुनानगर में एक ऐसा केस सामने आया है। जहां ननंद और भाभी में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोबोटिक सर्जरी की मिलेगी सुविधा, आपातकालीन मेडिसन विभाग भी बनेगा : राज्य के सभी मेडिकल कालेज वल्र्ड क्लास टेक्नोलाॅजी से होंगे लैस: बाली

धर्मशाला, 04 नवंबर। राज्य के सभी मेडिकल महाविद्यालयों को वल्र्ड क्लास मेडिकल टेक्नोलाॅजी से लैस किया जाएगा इसके तहत मेडिकल कालेज टांडा, शिमला, हमीरपुर, चंबा, नेरचैक में रोबोटिक सर्जरी का कार्य आरंभ किया जाएगा...
Translate »
error: Content is protected !!