विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर : भाजपा 25 विधायक नए राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद उन्हें सौंपेंगे ज्ञापन :

by

शिमला : विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर सरकार भाजपा के निशाने पर कांग्रेस सरकार है। पार्टी ने आरोप लगाया कि विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि रोककर सरकार ने जनता के हितों से खिलवाड़ किया है। सरकार के इस फैसले के विरोध में भाजपा के 25 विधायक नए राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि पुरानी योजनाओं को बंद करके और पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करके कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को प्रदेश के वित्तीय हालात का पता था, तो उसने जनता को लुभाने के लिए क्यों 10 गारंटियां दी? उन्होंने आरोप लगाया कि अपने खर्चो में सरकार कटौती करने को तैयार नहीं है। इसका प्रमाण प्रदेश में उपमुख्यमंत्री और चहेतों को सरकार में कैबिनेट रैंक देना और सीपीएस की नियुक्ति करके जनता पर बोझ डालना है? उन्होंने कहा कि सीपीएस मामले को न्यायालय में चुनौती देने पर भाजपा विचार कर रही है। कांग्रेस सरकार 5 साल तक सत्ता में रहने की स्थिति में प्रदेश को बर्बाद कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को श्रीलंका जैसे माहौल का हवाला देकर दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा सरकार की स्थिति की स्पष्ट कर्जे को लेकर
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता से जाते समय प्रदेश पर 69 हजार करोड़ रुपए का कर्जा छोड़ा है, जो पिछली कांग्रेस सरकारों से कम है। वहीं मौजूदा सरकार के सत्ता में आते ही सीमेंट प्लांट पर ताले लटक गए। इस मामले को सुलझाने के लिए सही दिशा में प्रयास नहीं हो रहे हैं, जिससे हजारों लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डिप्टी सीएम अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*

*उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत *जल दोहन और पुनर्भरण में संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी –...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आखिर जम्मुहार स्कूल को अपना भवन नसीब हुआ

एएम नाथ। चम्बा :   जम्मुहार प्राथमिक पाठशाला  जो काफी समय से एक जम्मुहार मंदिर में चला हुआ था उसका अपना भवन काफी लंबे समय से बन कर तैयार हो गया था परंतु कुछ कागजी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में पेट्रोल/डीजल की पेट्रोल पंपों पर भारी शार्टेज, सरकार सौ रही ! बीकेयू की संघर्ष की चेतावनी : अधिकांश पंप हो चुके ड्राई , सैलानी, किसान , उधोगपति, आम लोग परेशान

ऊना :हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कमी को लेकर हालात खराब हो चुके हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित ऊना में हालात इस समय सबसे खराब हैं, जबकि कांगड़ा और हमीरपुर जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिविल अस्पताल घुमारवीं और सीएचसी भराड़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक: सुविधाओं के विस्तार के लिए एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्री राजेश धर्मानी बोले राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रोहित भदसाली।  घुमारवीं, 21 नवंबर :  नगर नियोजन, आवास, तकनीकी...
Translate »
error: Content is protected !!