विधायक नीरज नैय्यर ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की : चिकित्सीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिए दिशा-निर्देश

by
एएम नाथ। चंबा :  विधायक नीरज नैय्यर ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं प्रबंधन के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न चुनौतियों की समीक्षा को लेकर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
नीरज नैय्यर ने बैठक में लोगों की सुविधा को लेकर संस्थान द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने चिकित्सा अधिकारियों की मांग पर संस्थान में सुरक्षा तथा विभिन्न सेवाओं को लेकर पुलिस चौकी खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान में एक पुलिस चौकी खोली जाएगी।
नीरज नैय्यर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने को कहा।
 
नीरज नैय्यर यह भी कहा कि हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित बजट-राशि की उपलब्धता को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा तथा समाधान जल्दी सुनिश्चित बनाया जाएगा।
विधायक ने संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक को रोगियों की सुविधा को लेकर आवश्यक दवाइयां तथा सहायक सामग्री इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागाध्यक्षों को दवाइयों एवं सहायक सामग्री की अग्रिम सूचना भी चिकित्सा अधीक्षक को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं तथा मांगों का भी शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
नीरज नैय्यर ने इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के क्लीनिकल ब्लॉक का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधायक ने महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देने सहित इस दौरान संस्थान में उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम जाना तथा मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश सहित संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन, डॉ. आदित्य कश्यप, डॉ.नीरज डॉ. मानिक सहगल, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. अश्विनी, डॉ. राजकुमार सूर्या डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ.हर्ष उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

क़ानून व्यवस्था ध्वस्त, प्रदेश की छवि धूमिल कर रही सरकार का निकम्मापन : जयराम ठाकुर

रोहड़ू, ऊना, कुल्लू, बंजार, चंबा, शिमला समेत हर जगह से आ रही वीभत्स ख़बरें, सरकार मौन पुलिस प्रशासन बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की निगरानी में लगा प्रदेश में अपराध और अपराधी का बोलबाला,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन – बेटी ने दी मुखाग्नि

नई दिल्ली :  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को सेना की तोपगाड़ी पर दिल्ली के निगमबोध घाट लाया...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्धः जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मनस्वी की अध्यक्षता की हमारे समाज में महिलाओं की लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी है और एक सशक्त और जीवंत समाज के निर्माण...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बड़ा खुलासा कर दिया सांसद मनीष तिवारी द्वारा संसद में पूछे गए सवालों ने : चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने पिछले 10 वर्षों में 6488 आवासीय इमारतों को नोटिस जारी किए हैं; जिनमें से 223 इमारतें गिराई

  चंडीगढ़, 25 मार्च: चंडीगढ़ से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा संसद में सवालों के जवाब में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की पिछले 10 वर्षों की कार्यप्रणाली को लेकर महत्वपूर्ण खुलासे हुए...
Translate »
error: Content is protected !!