विभाजन हमारे इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी, लाखों की हत्या, करोड़ों का निर्वासन : जयराम ठाकुर

by

सुंदरनगर और बल्ह में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

प्रदेश में चार लाख घरों में तिरंगा लगाएगी भाजपा : राकेश जम्वाल

एएम नाथ। मण्डी/सुंदरनगर :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के सुंदरनगर में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवान किया और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगे में रंग भरने के लिए लाखों लोगों ने अपनी क़ुर्बानी दी है। आज़ादी के बाद भी हमारे वीर जवानों ने तिरंगा की शान को बरकरार रखने के लिए आज भी शहादत दे रहे हैं। इस तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान के ज़रिए हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तिरंगा हमारी पहचान है, हमारी शान हैं। हम भारतीयों का गर्व है। हमने आज़ादी पाने और उसे अक्षुण्ण रखने की बहुत बड़ी क़ीमत चुकाई है। अब भी हमारे दायित्व बनते हैं कि हम उनके प्रति अपना आदर और सम्मान करे। आज़ादी के 75 वें साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें आज सभी भारतीय बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। देश के लिए अपने जान की बाज़ी लगाने वाले सेनानियों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। और बल्ह विधानसभा में
इस मौक़े पर सुंदरनगर पार्टी कार्यालय कलौहण में ‘विभाजन की विभीषिका’ में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारत का विभाजन मनवाता के इतिहास की अब तक की ज्ञात सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक हैं। जिसमें लाखों लोगों की बेरहमी से हत्या हुई और करोड़ों लोगों को निर्वासित होना पड़ा। आज़ाद होने जश्न भी नहीं मना सके लाखों परिवार रातों रात अपना सब कुछ छोड़कर एक ऐसे सफ़र पर जाने को मजबूर हो गए जिसके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की थी। यात्रा के इस निर्वासन में लाखों लोग मज़हबी उन्माद का तो हज़ारों-हज़ार की संख्या में लोग भूख के कारण मारे गये। सब कुछ जानते हुए, तत्कालीन हुक्मरानों द्वारा उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज़ादी के साथ विभाजन का कभी ना भरने वाले ज़ख़्म भी मिला। विभाजन का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा विभाजन की त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौक़े पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस बार प्रदेश के 8 हज़ार बूथों के चार लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर पूरे प्रदेश के लोगों का सहयोग मिल रहा है। ‘विभाजन की विभीषिका’ कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक राजनैतिक फ़ैसले की वजह से लाखों लोगों को रातों-रात सब कुछ छोड़कर भागना पड़ा। उन्होंने विभाजन की त्रासदी के भुक्तभोगियों के प्रति श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर, दीपराज, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, सुंदरनगर जिला अध्यक्ष हीरालाल, मण्डी ज़िलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला महामंत्री ओम प्रकाश राजेंद्र भुट्टो, प्रताप ठाकुर, सुदेश चंदेल जी,मदन, मण्डल अध्यक्ष सोहन सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रोशन उत्कर्ष, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीनानाथ एससीमोर्चा जिला महामंत्री, त्रिदेव, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष, प्रधान, उपप्रधान जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य तथा सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आपदा से बहुत नुक़सान हुआ है। लोगों की जमीनें, बाग, घर सब कुछ बह गए। औसत से भी कम बारिश के बाद जान-माल की भारी क्षति हुई है। रास्ते बंद हैं, सड़कों पर मलबा पड़ा है। आपदा हुए नुक़सान की जल्दी से मंदिर भरपाई की जानी चाहिए। जी भी प्रभावित हैं, उनके राहत और पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। जिससे आपदाग्रस्त लोगों को राहत मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष कहा कि कई अराजक तत्व विदेश में बैठकर उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी वह तिरंगा न फहराने की धमकी देता था। उल्टी सीधी बातें करता था। मैं उसकी निंदा करता हूँ। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ क़ानून के तहत सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मीडिया के सवालों के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि राजवन में चार परिवार के 10 लोग काल के गाल में समा गये। उस क्षेत्र में बारिश और भूस्खलन की वजह से बहुत नुक़सान हुआ है। अब तक रास्ते बंद थे, लेकिन अब आने जाने के लिए खुल गये हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए, जिससे उन्हें वहां हुई तबाही का अंदाज़ा होगा और प्रभावितों को राहत मिलने में आसानी होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घंगोट स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, घर-घर दीप जलाने का किया आह्वान – बड़सर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 22 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर से छूटः उप-मुख्यमंत्री अग्निहोत्री

एएम नाथ। शिमला : राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूदा सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर (स्पेशल रोड टैक्स) से छूट प्रदान की है। हिमाचल में प्रवेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जोगिन्दर नगर में एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने फहराया तिरंगा : पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी की टुकडियों ने प्रस्तुत किया भव्य मार्च पास्ट, एसडीएम ने ली सलामी

जोगिन्दर नगर, 26 जनवरी : उपमंडल जोगिन्दर नगर का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह पुराने मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 6.29 करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

ऊना- कोरोना प्रभावित सेक्टरों को राहत देने के लिए 6.29 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज जारी करने के लिए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्र...
Translate »
error: Content is protected !!