वीरेंद्र कंवर ने 41.23 लाख से बनने वाली डाइवर्जन वॉल एवं कूल्ह सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन

by
आगामी वित्त वर्ष में दालचीनी के 40 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे: वीरेंद्र कंवर
ऊना, 16 मार्चः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज गगरेट विस क्षेत्र के भंजाल में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के भू एवं जल संरक्षण विंग (बहाव सिंचाई योजना के अंतर्गत) 41.23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डाइवर्जन वॉल व कूल्ह सिंचाई परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि यह सिंचाई परियोजना ग्राम पंचायत भंजाल के गांव गोकल नगर में निर्मित की जाएगी।
भूमिपूजन के उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस परियोजना के बनने से 15 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 60 परिवारों को लाभ मिलेगा तथा प्रथम चरण की परियोजना एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ण परियोजना के निर्मित होने से 171 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसानों एवं बागवानों को चैक डैम से कूल्ह बनाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भंजाल अप्पर और अमलैहड़ में सिंचाई के लिए 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने भंजाल अप्पर में पशु चिकित्सालय को अपग्रेड करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देकर गांव में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल में केसर और दालचीनी की खेती को बढ़ावा भी दिया जाएगा, जिससे किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में दालचीनी के 40 हज़ार पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से नकदी फसलों को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। यही नहीं गत 4 वर्षों में 3 लाख 24 हज़ार फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने योजना के तहत तीन सिलेंडर प्रत्येक वर्ष निशुल्क देने की घोषणा की है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने मिलकर जल जीवन मिशन जैसी योजना को धरातल पर लाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में लगभग 8 लाख घरों को पेयजल कनैक्शन प्रदान किए गए हैं, जिससे राज्य के लगभग 90 प्रतिशत लोगों को पेयजल सुविधा मिली है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चार नई पंचायतों गुगलैहड़, घनारी, टटेहड़ा व ब्रह्मपुर में पंचायत भवन निर्माण के लिए बीस-बीस लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष सतपाल, बीजेपी महामंत्री प्रदीप शर्मा, रमेश हीर, प्रधान अप्पर भंजाल मीना कुमारी, उप प्रधान राजेश कुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष सुशील, उप निदेशक ऊना अशोक कुमार, मंडलीय अभियंता श्याम सिंह, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लुहरी जल विद्युत परियोजना की पुनर्वास हुआ पुनर्स्थापना कमेटी की बैठक आयोजित : DC आशुतोष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता

कुल्लू 27 जनवरी  : उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां लुहरी जल विद्युत परियोजना की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल ने 145 पदों को सृजित कर भरने का लिया निर्णय : नए स्तरोन्नत नगर निगमों में 66 पद, नगर परिषदों में 3 पद, नव सृजित नगर पंचायतों में 70 पद और शहरी विकास विभाग के निदेशालय में 6 पद

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 10 मार्च, 2025 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 8वें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिंचाई के बिजली बिलों की बढ़ोतरी पर ध्यान दे सरकार – किसानों के साथ इस तरह की मनमानी नहीं कर सकती है सरकार : जयराम ठाकुर

जनहित के मुद्दों को गंभीरता से लें मुख्यमंत्री, विपक्ष की माँग को अनदेखा नहीं कर सकती सरकार एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अब 31 जनवरी तक ई-केवाईसी करवा सकेंगे राशन कार्ड धारक : ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड हो सकते हैं ब्लॉक

हमीरपुर 01 जनवरी। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!