वोटरों को वोट डालने के प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए : राघव शर्मा

by

ऊना : 20 सितंबरः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सभी एसडीएम तथा स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की।
बैठक में राघव शर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर इस बार वोटरों को वोट डालने के प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके तहत स्वीप के तहत अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएं, जिसमें युवाओं, महिलाओं, दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जाए ताकि विधानसभा चुनाव-2022 में मतदान प्रतिशत में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने नए मतदाताओं के पंजीकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी यह अभियान आगे बढ़ना चाहिए, ताकि नए मतदाता वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सेल्फी प्वाइंट तथा हस्ताक्षर दीवार जैसे कार्यक्रम किए जाएं, ताकि युवाओं का रुझान मतदान की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स फॉर डेमोक्रेसी थीम पर आधारित कार्यक्रम होने चाहिए, जिसमें युवा तथा खेल क्लबों को जोड़ा जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने फ्लैश मॉब, चुनाव मेलों जैसे आयोजनों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार को तेज़ करने के बल दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा और इसके तैयारी आरंभ की जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली के ललड़ी में नया पटवार वृत्त खुलेगा :शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3000 रुपये मासिक फैलोशिप

शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने कंडवाड़ी स्कूल में 60 लाख से निर्मित साईंस ब्लाक किया शुभारंभ : कमलेहड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय में छह करोड़ की लागत से बनेगा हाॅस्टल एएम नाथ। पालमपुर 17 मई। प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डबाड़ी में 60 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

माॅक ड्रिल पूर्वाभ्यास के तहत जिला ऊना के पांचों उपमंडलों में माॅक ड्रिल अभ्यास : माॅक ड्रिल से आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आती है जागरूकता – महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना, 8 जून – राज्य स्तर पर आयोजित माॅक ड्रिल पूर्वाभ्यास के तहत जिला ऊना के पांचों उपमंडलों में माॅक ड्रिल अभ्यास किया गया। कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि उपमंडल ऊना...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

भाजपा में छोटा कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता : विजय रुपाणी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विजय रूपाणी को पगड़ी, शाॅल और तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन मंत्री श्रीनिवास, प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!