शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लिया बड़ा फैसला – दिल्ली कूच करेंगे इस दिन किसान!

by
पटियाला । दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा के कई राज्यों के नेताओं की बैठक हुई।  बैठक में किसानों का जत्था 6 दिसम्बर को दिल्ली भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ ही खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने आमरण अनशन पर बैठ गए और सुखजीत सिंह ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया।
               जानकारी के अनुसार शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर फिर से किसानों का आना तेज हो गया है और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। शनिवार को शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा ने राष्टÑीय किसान नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल व तामिलनाडू से किसान नेता पहुंचे। संगठन के नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने कहा कि जिस तरह भगवंत मान सरकार ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को जबरदस्ती नजरबन्द किया है, वह आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे किरदार को साफ करता है।
ऐलान संबंधी दल की संख्या पर सभी संगठनों ने सहमति जताई :  उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल एक बार फिर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए व किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने डल्लेवाल के हाथों नारियल का पानी पीकर अपना आमरण अनशन तोड़ा। उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर को दिल्ली मार्च के ऐलान संबंधी दल की संख्या पर सभी संगठनों ने सहमति जताई है और यह जत्था 6 दिसम्बर को दिल्ली कूच करेगा।
उन्होंने कहा कि अगले जत्थों संबंधी भी जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरफ कूच के मद्देनजर लंगर के प्रबंध व वॉलंटियरों की संख्या को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि देश का संसद में किसान-मजदूरों की मांगों संबंधी चर्चा की जाए व विपक्ष इन मामलों को उठाए। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसे मुद्दे उठाने के लिए ही नेताओं को भेजा जाता है।

You may also like

पंजाब

विभिन्न योजनाओं में सैचुरेशन हासिल करने वाले पंचायत प्रधान गणतंत्र दिवस में होंगे विशेष अतिथि : DC मुकेश रेपसवाल

विकास कार्यों   की  प्रगति को लेकर  साप्ताहिक समीक्षा बैठक  आयोजित मुकेश रेपसवाल  ने बेहतर कचरा प्रबंधन को लेकर  विशेष अभियान शुरू करने के दिए निर्देश एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल  ने कहा ...
पंजाब

200 नशीले कैपसूलों सहित 2 युवक ग्रिफतार : पूछताछ में पता किया जाएगा कहां से खरीद कर लाते थे और किन लोगो को वेचते थे

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों से 200 नशीले कैप्सूल बरामद कर दोनों को ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एएसआई ओकांर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने पुल नही नवांशहर...
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 5000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ काबू

होशियारपुर, 19 सितंबर :   पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत राजस्व हल्का जहानपुर, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर में तैनात एक मॉल पटवारी जोगिंदर पाल को 5000...
पंजाब

हाईकोर्ट ने बढ़ाई पूर्व मंत्री गिलजियां की मुश्किलें :

गिलजियां अग्रिम जमानत के लिए लोअर कोर्ट जाएं : हाईकोर्ट चंडीगढ़ : हाईकोर्ट की तरफ से पूर्व कांग्रेसी मंत्री संगत सिंह गिलजियां को कोई राहत न मिलने पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वर्णनीय...
error: Content is protected !!