शहरी गरीबी उन्मूलन के दृष्टिगत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा के बैठक कक्ष में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबी उन्मूलन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में शहरी गरीबों को रोजगार व आजीविका के बेहतर अवसर मुहैया करवाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं वारे विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजना के तहत चिन्हित पात्र लोगों की पहचान कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास करें तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के द्वारा लाभान्वित करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़े सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्वागत किया तथा बैठक के उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चाप नगर परिषद चंबा की ओर से उपस्थित रुचि महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए भारत के 25 शहरों का चयन किया गया है जिसमें नगर परिषद चंबा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 6 प्रमुख श्रेणियां के कमजोर व्यावसायिक समूहों को लाभ पहुंचाना है, जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, कचरा प्रबंधन कर्मी, देखभाल कार्यकर्ता, घरेलू श्रमिक, निर्माण श्रमिक तथा परिवहन श्रमिक शामिल हैं एक सर्वेक्षण के माध्यम से इनके बारे में एक डाटा का विश्लेषण कर पात्र लाभार्थियों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें आठ सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। रुचि महाजन ने बताया की योजना के तहत डे केयर सेंटर, ओल्ड एज डेकेयर सेंटर, लेबर चौक, शहरी आजीविका एक्शन प्लान तथा विशेष परिवर्तनात्मक प्रोजेक्ट भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

दस साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा : विशेष न्यायाधीश चंबा की अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को

मंडी : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी करार देते हुए विशेष न्यायाधीश चंबा की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुणात्मक व रचनात्मक समाचारों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण : DC राघव शर्मा

ऊना, 16 नवम्बर . सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में किसी भी कार्य को करने के लिए निरंतर नई.नई तकनीकों का विकास व इस्तेमाल हो रहा है जिससे कम श्रम शक्ति से अधिक उत्पादकता के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सामाजिक सुरक्षा, जनकल्याण व संतुलित विकास प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य : विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जिला चंबा में खर्च किए गए 86 करोड़ 54 लाख...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर दी बधाई

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा...
Translate »
error: Content is protected !!