गढ़शंकर : बीनेवाल जो कि शहीद बलदेव राज सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीनेवाल की छात्रा कशिश ने नैशनल मींस-कम-मैरिट स्कालरशिप के अधीन पंजाब मैरिट क्वालीफाई करके 12वीं कक्षा तक के लिए 12 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कालरशिप प्राप्त की है। स्कूल प्रभारी सुधीर सिंह राणा ने इस उपलब्धि हेतु समूह स्टाफ व छात्रा के अभिभावकों को बधाई दी एवं कशिश को भी सम्मानित किया। सुधीर राणा ने बताया कि कशिश ने आठवीं कक्षा को भी प्रथम श्रेणी में पास किया है।
इस मौके पर लैक्चरर सोहन सिंह, मास्टर पवन कुमार, मास्टर कुलदीप कुमार कैंथ, मास्टर गुरप्रीत सिंह, डीपी राजेन्द्र सिंह दयाल, मैडम ज्योति कौशल, हरप्रीत कौर, सोढी राणा, जसवीर कौर, पवन पुरी, गुरविन्द्र कौर, दीप्ती शर्मा एवं मनप्रीत कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।
फोटो 131 छात्रा कशिश की सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए स्कूल प्रभारी सुधीर सिंह राणा, मास्टर पवन कुमार व अन्य।