शाम 5.28 से लेकर 6.19 बजे तक दिखेगा चंद्र ग्रहण : चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा-सूतक सुबह 5.30 से ही होगा शुरू

by

नवांशहर। चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा और भारत में दिखेगा। ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से इस चंद्र ग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के मौके पर ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है। चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहों के सेनापति मंगल, शनि, सूर्य और राह आमने सामने होंगे। ऐसे में भारत वर्ष की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति बन रही है। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि भारत में चंद्र ग्रहण खग्रास रूप में दिखेगा, पूर्वी भारतीय कुछ प्रदेशों को छोड़कर यह ग्रहण चंद्र उदय के पश्चात ही भारत में सर्वत्र दिखेगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 2.39 से लेकर से लेकर 6.19 बजे तक ग्रहण रहेगा।

जबकि नवांशहर में शाम 5:28 के बाद से लेकर 6:19 मिनट तक यह ग्रहण दिखाई देगा। जबकि चंद्र ग्रहण का सूतक 8 नवंबर को सुबह 5.30 से ही प्रारंभ हो जाएगा। 7 नवंबर शाम 4.17 से पुर्णिमा तिथि आरंभ होगी। इस बार बैकुंठी पूर्णिमा कार्तिक मास की समाप्ति चंद्रग्रहण के कारण 7 नवंबर को ही हवन के बाद कार्तिक कथा की समाप्ति की जाएगी।

मंदिरों के कपाट सुबह सूर्य उदय से ही रहेंगे बंद : उन्होंने बताया कि ज्योतिषियों के मुताबिक दिन कम करना ही शास्त्र सम्मति और सत्यनारायण व्रत भी 7 नवंबर को ही है। 8 तारीख को सूतक है व सूतक में हवन, कथा, पूजा-पाठ में शास्त्रों के अनुसार निषेध माना जाता है। 8 नवंबर को मंदिरों के कपाट सुबह सूर्य उदय से ही बंद रहेंगे और शाम 6:19 के बाद मंदिरों के कपाट खुलेंगे।

इन बातों का रखें ख्याल : ग्रहण के दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें। सूतक काल के दौरान घर पर ही रहें। कोशिश करें कि ग्रहण की रोशनी अपने घर के अंदर प्रवेश ना करें। सूर्य ग्रहण की तरह की चंद्र ग्रहण को भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने से ग्रहण का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं रहता। सूतक काल के दौरान कुछ भी खाने पीने से बचें। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर निकलने से बचें। इस दौरान सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसा कोई भी काम ना करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

25-26 जून को पूरे पंजाब में बारिश के अलर्ट : 24 को पूरे माझा, दोआबा और मालवा में लुधियाना, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली व रूप नगर में बारिश के आसार

चंडीगढ़ : पंजाब में बीते एक सप्ताह से तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हुई और तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया। इस बढ़ते तापमान से एक बार फिर राहत मिलेगी। 24 से 29 जून...
article-image
पंजाब

नशा करते डॉक्टर का विडीओ वायरल : मारा थप्पड़..महिला का छीना मोबाइल : मंत्री बलबीर सिंह ने दिए जांच के आदेश

जालंधर : पंजाब के जालंधर में एक डॉक्टर के नशा करने का वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार के सेहत मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार...
article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय माहिरों ने क्षेत्र में भूकंप के कारणों, बचाव, चौकसी व तैयारी संबंधी करवाया परिचित

कंडी क्षेत्र से संबंधित जिलों के अधिकारियों ने बड़ी गिनती में की शिरकत होशियारपुर, 18 अक्टूबर:  डिविजनल कमिश्नर जालंधर डिविजन श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नहीं,...
article-image
पंजाब

पेंशनर्स नेताओं ने अस्थायी टीचर्स पर संगरुर में किये लाठीचार्ज की निंदा की

गढ़शंकर :3 जुलाई : पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के गढ़शंकर ब्लाक की मासिक मीटिंग सरुप चंद तहसील महासचिव की प्रधानगी में गांधी पार्क गढ़शंकर में बुलाई गई। मीटिंग में पहले मुलाजम व पेंशनर्स राज्य...
Translate »
error: Content is protected !!