शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क निर्माण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

by
ग्राम पंचायत झाजा में 02 करोड़ रुपए से अधिक के लोकार्पण व शिलान्यास
एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा युवाओं को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सशक्त बनाती है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाजा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व आधारशिला रखने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी में वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत झाजा में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर व डिजिटल साक्षरता केन्द्र तथा 01 लाख रुपए की लागत से निर्मित चौहड़ा मुख्य मार्ग से ज्वाला माता मंदिर तक एम्बुलेंस मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कुफर की धार स्थित चौहड़ा खेल मैदान की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी में विद्यालय के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी किया। इस भवन के निर्माण पर 1.48 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित आधारभूत अधोसंरचना का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर आवश्यक अधोसंरचना सुनिश्चित बनाकर गांव को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज बेहतर आर्थिकी के लिए आधार का कार्य करता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने गांव और ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर इकाई के रूप में विकसित करें।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को उचित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी ध्यान दे रही हैं। छात्रों को इंडोर एवं आउटडोर खेल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्मित किए जा रहे हैं ताकि युवा पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें और नशे जैसी सामाजिक कुरीति से दूर रहें। इस वर्ष प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर 9560 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। चरणबद्ध आधार पर विद्यालयों में खाली पड़े पद भी भरे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ने के लिए अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की है, ताकि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ सके। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वह पढ़ाई में कोताही न बरतें और लक्ष्य निर्धारित कर सफल बनें।
उन्होंने घैंटी गांव में पेयजल की समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी के स्कूल गेट निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इसी स्कूल के मैदान के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 03 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत झाजा के ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत झाजा की प्रधान पुष्पा वर्मा, ग्राम पंचायत झाजा के उप प्रधान मनीष ठाकुर, ग्राम पंचायत चायल के उप प्रधान पंकज ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, संजीव ठाकुर, राजेश ठाकुर, आत्मा परियोजना ज़िला सोलन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य धर्म सिंह, ग्राम पंचायत झाजा के पूर्व प्रधान योगेंद्र वर्मा, मदन वर्मा व मानसिंह, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैंटी के प्रधानाचार्य डॉ. मदनलाल, एसएमसी प्रधान वीरेंद्र शांडिल सहित अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

Uncategorized

Khám phá thế giớ

tapchisex Trong thời đại kỹ thuật số hiện tại, phần đông nền tảng cá trực tuyến trực đường ngày dần phát triển trẻ trung cùng tràn trề sức khỏe, gồm tới mang lại bao...
Uncategorized

sex trâm anh Khá

sex trâm anh sex trâm anh là một trong hệ ứng dụng đồng minh nở rộ, khu vực domain authority đình gồm thể liên kết, nhắc rằng với hóng hóng muôn ngàn trải nghiệm...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

आप कॉलेज प्रिंसिपल या शिक्षक हो और आप की एसीआर गुड है तो आपको मिलेंगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

एएम नाथ । शिमला : तीन शैक्षणिक सत्रों की एसीआर में वेरी गुड प्राप्त कॉलेज शिक्षकों और प्रिंसिपलों को ही राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहली बार कॉलेज स्तर...
Uncategorized

Khám Phá Tương

review ninh bình 2 ngày 1 đêm Trong cuộc sống công nghệ số cải thiện trưởng táo bị ngoạm bạo ngay thời gian này, ngành online cũng như phần lớn nền móng số sở...
Translate »
error: Content is protected !!