शिक्षिका का अमेरिका में निवास ! भारत के सरकारी स्कूल में कर रही नौकरी

by

अहमदाबाद। आप भारतीय है तो विदेश में रही और नौकरी भारत में करिए, आपके बारे इस संबंध कोई जानने वाला नहीं है। वो भी तब आप सरकारी नौकरी कर रहे हों और साल भर में कभी नाम के लिए अपने संस्‍थान पहुंचते हों। गुजरात में सामने आया मामला तो कुछ ऐसा ही बता रहा है। दरअसल, यह मामला बनासकांठा जिले की अंबाजी के पास के एक सरकारी स्कूल का है। यहां पर नौकरी करने वाली एक शिक्षिका अमेरिका में रहती हैं लेकिन वह स्कूल की शिक्षिका भी हैं। खास बात यह है कि वह सैलरी भी ले रही हैं। सवाल खड़ा हो रहा है क्या स्थानीय अधिकारियों की बिना मिलीभगत के यह संभव है।

जांच में सामने आया है कि उनकी जब इच्छा होती है तो वह दिवाली पर 10 महीने बाद आ जाती हैं और फिर 21 दिन की छुटि्टयां भी लेती हैं। अमेरिका में रहकर बनासकांठा जिले के अंबाजी स्थित स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका का फर्जीवाड़ा सामने आने पर सरकार में हड़कंप है। यह भी सामने आया है कि शिक्षिका दो महीने भारत में और 10 महीने यूएस में रहती हैं। पर अब तक ये सब धड़ल्‍ले से चल रहा था।

यह मामला बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी के पास पंचा प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल की शिक्षिका भावनाबेन पटेल पिछले आठ सालों से अमेरिका में रह रही हैं। वे कभी-कभी ही स्कूल में आती है। एक रिपोर्ट के अनुसार भावना पटेल के पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है, फिर भी भारत के इस सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में उनका नाम दर्ज है। स्कूल बोर्ड पर नाम अंकित है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्कूल के प्रभारी शिक्षक का कहना है कि यह शिक्षक साल में एक बार दिवाली के समय आती हैं। दिवाली की छुट्टियों का वेतन भी निर्धारित करती हैं।

स्कूल की शिक्षिका पारूलबेन के अनुसार भावना बेन पटेल को स्कूल को बच्चों ने दो साल पहले देखा था। वे जिस क्लास की मुख्य अध्यापिका हैं। उस क्लास के बच्चे अब पांचवी कक्षा में पहुंच चुके हैं। वे लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं। पारूल बेन ने कहा कि वर्तमान में उनके पास पांचवी क्लास की जिम्मेदारी है। शिक्षिका भावनाबेन पटेल के लंबे समय से अमेरिका में होने के बाद भी नौकरी जारी रहने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि नौकरी कैसे जारी रही। सवाल यह भी है कि क्या इस स्कूल में कभी निरीक्षण नहीं होता या फिर भावनाबेन पटेल के अधिकारियों से भी संबंध हैं। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस खुलासे पर अभी कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पेंशनर्स व कर्मचारियों की मांगें तुरंत माने सरकार: पेंशनर्स एसोसिएशन गढ़शंकर

गढ़शंकर, 3 दिसम्बर: पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इकाई गढ़शंकर की मासिक बैठक गांधी पार्क गढ़शंकर में बाबू परमानंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक में पेंशनर्स की...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ पुलिस : ASI (कार्यकारी) के 44 अस्थायी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

चंडीगढ़ : पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी के ASI (कार्यकारी) के 44 अस्थायी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब योग्य...
article-image
पंजाब

Prof. Dr. Amrik Singh Appointed

Kapurthala/Daljeet Ajnoha/July 11 : Prof. Dr. Amrik Singh, Head of the Department of Physical Education at Khalsa College Urban Estate, Kapurthala, has been appointed Chief Technical Official for the fourth time at the upcoming...
पंजाब

मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 : जहरीली शराब की घटना की जाँच के लिए एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन

चंडीगढ़ :  पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस बीच, घटना के संबंध में अतिरिक्त...
Translate »
error: Content is protected !!