शिमला नगर निगम चुनाव : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस जीतने वाले नेताओं को टिकट देगी

by

शिमला : शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजीव भवन में देर शाम तक आयोजित मीटिंग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस जीतने वाले नेताओं को टिकट देगी और प्रत्याशी का चयन चुनाव में सर्वसम्मति से किया जाएगा। इसमें कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शिमला के विकास के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को MC चुनाव हल्के में नहीं लेने और इलैक्शन की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जिस प्रकार उन्होंने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कार्य किया, ठीक उसी उत्साह के साथ MC चुनावों में भी डटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का एक बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। कांग्रेस की जीत का यह सिलसिला नगर निगम चुनाव में भी जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देशों पर आज की मीटिंग बुलाई गई हैं।
शिमला नगर निगम के चुनाव जून 2022 से ड्यू थे, लेकिन पहले कोर्ट में डिलिमिटेशन का मामला विचाराधीन होने से समय पर चुनाव नहीं हो सके। अब कोर्ट से मामला क्लीयर हो गया है। इसे देखते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभव है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में निगम चुनाव का ऐलान हो जाए। इसके दृष्टिगत कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दौरान कुसुम्पटी के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण के विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील शर्मा के मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि मंत्री ने नूरपुर में 177 मेधावी बच्चों को बाँटे टैबलेट : कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर दिया बल

नूरपुर,3 जनवरी। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने आज बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत स्थानीय बीटीसी आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत दसवीं तथा 12वीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

चित्रकला और मॉडल निर्माण प्रतियोगिताओं में बच्चों की शानदार प्रस्तुति नारू नंगल ; सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल में पहली बार दो दिवसीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ललिता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य के परिवार ने स्कूटरों पर सेब बेचे थे और आज वह खुद भी जमानत पर : कंगना रनौत

एएम नाथ । मंडी : मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने किया आगामी रणनीति पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श : चार परिवारों ने थामा प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी का दामन

  एएम नाथ। (चुवाड़ी) चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काहरी और अवांह बूथ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के...
Translate »
error: Content is protected !!