एएम नाथ। शिमला : शिमला में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। जिले में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। मां ने न्यू शिमला पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़के ने उसकी 16 साल की बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया हैl पड़िता ने बताया कि एक लड़के ने, जो उसकी ही उम्र का है, नाबालिग है, उसके साथ रेप किया. लड़की की मां ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैl जब बच्ची रोती हुई घर पहुंची तो उसकी मां ने उससे पूछा कि क्या हुआ।
पीड़िता ने बताया कि एक लड़का जो कि उसके ही उम्र का है, नाबालिग है, उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस पर उसकी मां ने पुलिस थाना में जाकर मामले की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया। पुलिस पीड़ित लड़की से भी पूछताछ करेगी और मामले में आगे की कार्रवाई करेगीl
एसपी संजीव गांधी ने कहा, “बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।