गढ़शंकर : श्री ब्राह्मण सभा हैबोवाल बीत ने गुरुदत्त शर्मा के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री परशुराम जी की जयंती शिव मंदिर हैबोवाल बीत में बड़ी श्रद्धा से मनाई। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के सदस्य जगदीश शर्मा व गुरु दत्त शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अनुराग शर्मा की उपस्थिति में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके बाद झंडा चढ़ाया गया और महिला मंडली ने भगवान परशुराम जी का गुणगान किया। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया। इस समय जगदीश शर्मा, गुरु दत्त शर्मा, सुरज राणा, मलकीत सिंह, रवि दत्त सेखोवाल, भोला कालेवाल, अंकित एरी, राणा मंगत सिंह, मोहन सिंह, शम्भु, मुकेश राणा, रमन राणा, अशवनी शर्मा ओर गांव वासी हाजिर थे।
Prev
मुख्य न्यायाधीश ने देहरा में न्यायिक परिसर की रखी आधारशिला : हाईकोर्ट-जिला न्यायालयों के रिकॉर्ड का शीघ्र होगा डिजिटलीकरण
Nextमोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे : 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था, 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे, मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे : केजरीवाल