गढ़शंकर : गुरुद्वारा मंजी साहिब गांव मोइला वाहिदपुर में युवाओं द्वारा राष्ट्रीय यूथ नेता अकाली दल हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी ने बताया की संत बाबा हरनाम सिंह रोडे वाले तथा संत बाबा हरनाम सिंह रंगपुर वालों की याद में 21वां वार्षिक रक्तदान कैंप 9 जून को गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी ने बताया कि रक्तदान के प्रबंधों के लिए बलवीर सिंह राय, गुरिंदर सिंह गिंदा, जसकरण सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी की कमेटी गठित की गई है। उन्होंने इलाके के युवाओं को समाज सेवा के इस कार्य में रक्तदान हेतु पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कैंप दौरान कोविड-19 संबंधी हिदायतों को मुख्य रखते हुए प्रबंध किए जाएंगे। बैठक दौरान अन्य के साथ मनराजवीर सिंह, मनवीर सिंह राय, हरप्रीत सिंह बैंस, बलविंदर सिंह सिद्धू, जसकरण सिंह, गुरकरण सिंह लहिल, गुरप्रीत सिंह गोपी, सतिंदर सिंह मोइला, सनी मोइला, गुरदीप सिंह दीपा व अन्य उपस्थित थे।