सखी वन स्टाप सैंटर के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा समाधान: रियात

by

    होशियारपुर  : नवजन्मी बच्चियों के सम्मान में सखी वन स्टाप सैंटर सिविल अस्पताल होशियारपुर में जिला स्तरीय लोहड़ी समारोह करवाया गया। समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने शिरकत की। वन स्टाप सैंटर के आई.टी स्टाफ की ओर से समागम मेें उपस्थित महिलाओं को वन स्टाप सैंटर की सुविधाओं के बारे में बताया गया। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान वन स्टाप सैंटर की सुविधाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से सीधे बातचीत की व सैंटर की टीम की ओर से निभाई गई भूमिका के बारे में जानकारी हासिल की। वन स्टाप सैंटर की कारगुजारी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस बारे में सुझाव भी मांगे।

समारोह में डिप्टी कमिश्नर ने नवजन्मी बच्चियों को बेबी केयर किट, बेबी कंबल व उनकी माताओं को सूट व मिठाई के उपहार देकर भी सम्मानित किया व लोहड़ी संबंधी अग्नि प्रज्जवलित कर इस पवित्र त्यौहार के मौके पर बच्चियों की माताओं को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने माताओं को अपनी बच्चियों को पढ़ा लिखा कर आत्म निर्भर होने का संदेश दिया। बच्चियों की माताओं ने सैल्फी प्वाइंट मेरी बेटी मेरा अभिमान पर अपनी बच्चियों के साथ फोटो करवाकर प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर धीयां दी लोहड़ी के संदेश की विशेष रंगोली बनाई गई। छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक गीत गाए व गिद्दा डालकर इस समारोह को चार चांद लगाए।

जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वन स्टाफ सैंटर में आने वाली महिलाओं की काउंसलिंग, मैडिकल सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सेवाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में अभी तक 418 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 413 सुलझा लिए गए जबकि 5 मामले लंबित है। इनमें से 31 मामले काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 265 मामले 181 हैल्पलाइन के माध्यम से सामने आए हैं।

इस मौके सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह, एस.एम.ओ डा. जसविंदर सिंह, एस.डी.ओ लोक निर्माण विभाग गुरमीत सिंह, वन स्टाप सैंटर की प्रबंधक मंजू बाला, सी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-दो रणजीत कौर, तरसेम सिंह, सिविल अस्पताल, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोदी की मुफ्त बिजली योजना से हर महीने 300 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली : डॉ. सुभाष शर्मा

डॉ. शर्मा ने हैबोवाल, बीनेवाल , मेहिंदवानी, पंडोरी, पदराना, रामपुर, कितना, पोसी, मेघोवाल और गोंदपुर में प्रभावशाली चुनावी बैठकों को किया संबोधित गढ़शंकर के गांवों में भाजपा को निमिषा मेहता की अगुआई में मिल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो के खिलाफ कारवाई को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी की मीटिंग

गढ़शंकर । लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी( ईलाका बीत) पंजाब व हिमाचल प्रदेश के शिष्टमंडल की हिमाचल प्रदेश में लगे उद्योग दुारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर जिलाधीश होशियारपुर, एसएसपी होशियारपुर के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शराब के शौक़ीन मान की पंजाब में नशे खत्म करने की कभी नियत नहीं : मान और केजरीवाल भी कांग्रेस और अकालियों की तरह धोखेबाज़ निकले – डॉ. सुभाष शर्मा

गढ़शंकर : भाजपा द्वारा गढ़शंकर में आयोजित राजनैतिक सभा को सबोंधित करते हुए श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा ने पंजाब में बढ़ते नशे के लिए मान सरकार को घेरते हुए कहा...
article-image
पंजाब

मोंरावाली में सात आठ हमलावरों ने सात आठ राऊड फायर किए दो दीवारों पर लगे, ईनोवा गाड़ी तोड़ डाली

गढ़शंकर। गांव मोरांवाली में देर रात साढ़े बारह वजे दो कारों में स्वार सात आठ युवकों ने जसविंदर सिंह की ईनोवा गाड़ी तोड़ डाली और दीवारों पर सात आठ राऊड गोलियां चलाई। पुलिस ने...
Translate »
error: Content is protected !!