सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होने से भटियात बनेगा प्रमुख पर्यटन गंतव्य : कुलदीप सिंह पठानिया

by

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रुपियाणा- घटुणा संपर्क मार्ग का किया भूमि पूजन

जून 2027 तक भटियात के सभी गांव को मिलेगी सड़क सुविधा

एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों को दी गई विशेष प्राथमिकता के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में स्पष्ट रूप से सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा जिससे पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष आज ग्राम पंचायत परसियारा के रूपेणा पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने इससे पहले 70 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाले रुपियाणा- घटुणा संपर्क मार्ग का विधिवत भूमि पूजन किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क के सुदृढ़ होने से भटियात क्षेत्र ट्रैक टूरिज्म, साहसिक पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से एक समृद्ध पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने गत तीन वर्षों के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि जून 2027 तक क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इस लक्ष्य की निरंतरता में अब तक लगभग 80 किलोमीटर संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लक्ष्यों को पूर्व निर्धारित कर लक्षित (टारगेटेड) रूप से कार्य सुनिश्चित किए जाने के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। वर्तमान में 21 करोड़ रुपये की राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन समोट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त 6 करोड़ रुपयों से राजकीय महाविद्यालय भवन सिहुंता का निर्माण तथा 54 करोड़ रुपये की बजटीय राशि से मुख्य संपर्क मार्ग सिहुंता–लाहडू को डबल लेन किए जाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं विगत वर्षों से लंबित पड़ी हुई थीं, जिन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा रहा है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने स्थानीय पंचायत एवं लोगों की मांग पर रूपेणा- परसियारा संपर्क मार्ग को बस योग्य बनाने,रूपेणा में वर्षा शालिका निर्माण तथा रूपेणा स्कूल को स्तरोन्नत करने और खेल मैदान निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द यहां पशु चिकित्सक भी नियुक्ति किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद्र, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी रमन कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान नारायण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

ऊना : एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने आज जहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले ड्राईविंग टैस्ट को रद्द कर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*औद्योगिक क्षेत्र में लगाए जाएंगे 600 पौधे : उपायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

रोहित जसवाल।  ऊना, 30 जुलाई. औैद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में बुधवार को वन विभाग के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कौन थीं कमल कौर? जिसका कार में मिला शव, मर्डर केस दर्ज- जानें कौन थीं कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी?

पंजाब के बठिंडा की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की डेड बॉडी मिली है। रहस्यमयी मौत के बाद उनका शव एक कार की पिछली सीट पर संदिग्ध हालत में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री मान ने की मुलाकात : भगवंत मान ने  बताया कि  केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस चुनाव के दौरान यदि इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता, तो जरूर जाना

नई दिल्ली :   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की है। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!