सबसे पहले रिजल्ट आएंगे गिद्दड़बाहा सीट पर : 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध

by

चंडीगढ़।  पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिए कल  23 नवंबर को मतगणना होगी। इस दौरान सबसे पहले चुनावी नतीजे वीआईपी सीट गिद्दड़बाहा के आएंगे। यहां पर 13 राउंड में गिनती पूरी होगी। इस हलके में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग और पूर्व अकाली नेता हरदीप सिंह डिल्लों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए कडे़ सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की तरफ से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा तीन हजार के करीब सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। मतगणना सुबह आठ बजे होगी।

ईवीएम में बंद  45 उम्मीदवारों की किस्मत :   चुनाव में कुल 45 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट की मतगणना सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में होगी। यहां 18 राउंड में गिनती संपन्न होगी, जबकि चब्बेवाल (एससी) की मतगणना रियात एंड बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में होगी। गिनती 15 राउंड में होगी। बरनाला विधानसभा क्षेत्र की गिनती एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में 16 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) में होगी।

सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में हुआ :   20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया है। यहां पर 42591 महिलाओं और 42585 पुरुषों ने मतदान किया। डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला 56.34 फीसदी मतदान हुआ है।

डेरा बाबा नानक –  जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार है। वह पूर्व उप मुख्यमंत्री और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी है, जबकि गुरदीप सिंह रंधावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा ने पूर्व शिरोमणि अकाली दल के नेता रवि करण सिंह काहलों को मैदान में उतारा था।

चब्बेवाल सीट –  आम आदमी पार्टी ने सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दिया था। उनके पिता पहले पहले यहां से विधायक रहे चुके हैं। कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह व भाजपा ने पूर्व शिरोमणी अकाली दल  नेता व मंत्री रह चुके सोहन सिंह ठंडल पर दांव खेला है।

बरनाला सीट –  आम आदमी पार्टी ने हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दी है, जो कि सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं। इसी तरह भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए और दो बार हलके के विधायक रह चुके केवल ढिल्लों व कांग्रेस कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।

गिद्दड़बाहा सीट –  कांग्रेस ने पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िग को उम्मीदवार बनाया है। जबकि आम आदमी पार्टी  ने चुनाव से ठीक पहले शिरोमणी अकाली दल  में शामिल हुए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों पर दांव खेला है। वहीं, भाजपा ने पूर्व सीएम स्व. प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत को टिकट दी थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तेज रफतार टिप्पर और ट्रैकटर ट्राली की टक्कर में ट्रैकटर पर बैठे एक की मौत

गढ़शंकर। । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव शहपुर के निकट टिप्पर व पराली से लदे ट्रैकटर ट्राली की टक्कर में ट्रैकटर ट्राली चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टिप्पर चालक मौके...
article-image
पंजाब

गांव मलकोवाल बीत में सर्वसमिति से पंचायत चुनी , मास्टर शमशेर सिंह सर्वसमिति से चुने सरपंच 

गढ़शंकर :  पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा सर्वसमिति से चुनी पंचायतों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। जिसके तहत गांव मलकोवाल...
article-image
पंजाब , समाचार

2 किलो हेरोइन, 5 पिस्टल समेत 9 तस्कर गिरफ्तार ….पाक से मंगवाते थे ड्रग्स

अमृतसर  :  अमृतसर पुलिस ने ड्रग्स और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा व अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले नौ तस्करों को जिला शहरी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया...
article-image
पंजाब

नशे की ओवरडोज से मौत : लत ऐसी लगी कि बेच दिया घर का सारा सामान

फिरोजपुर : पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस नशे के खात्मे के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ नशे से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। फिरोजपुर से जो घटना...
Translate »
error: Content is protected !!