समाज के समग्र विकास में महिलाओं का अहम योगदानः सत्ती

by

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
ऊना (8 मार्च)- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में मनाया गया, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। वर्तमान में महिलाएं विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं, जोकि समाज के समग्र विकास में महिलाओं के अहम योगदान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ आज पात्र परिवारों तक पहुंच रहा है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी पहचान न बनाई हो, महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवाया है और खुद को समाज में एक सशक्तिशाली शक्ति के रुप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने शक्ति बटन ऐप व गुड़िया हेल्पलाइन शुरू की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ बेटियों का उच्च शिक्षा ग्रहण करना भी आवश्यक है, तभी हमारी बेटियां समाज की चुनौतियों का सामना करने में समर्थ हो सकेंगी।
सत्ती ने योजनाओं के किया सम्मानित
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान संबल योजना, मेरे गांव की बेटी मेरी शान, गरिमा योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आर्शीवाद योजना, एकल नारी, पुनर्विवाह योजना के तहत पात्र लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
सतपाल सिंह सत्ती ने मेरी गांव की बेटी मेरी शान योजना के तहत परमजीत कौर, अंकिता शर्मा, निकिता शर्मा, अमनदीप मिन्हास, हीना चौधरी, शीखा सहोड़, श्वेता, रिद्धि राणा, पूनम कुमारी, सतविंद्र कौर व दीक्षा चौधरी को फोटोयुक्त फलैक्स बोर्ड देकर सम्मानित किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत कान्ता देवी, रूचि, बंदना देवी, शिवानी, राजविंदर कौर, सुनैना, ऊषा देवी, सुमन कुमारी, ममता देवी, कंचन देवी, अमरदीप, रूचि ठाकुर, पल्वी, ज्योति, कोमल देवी, बलजीत कौर, सुजाता, ज्योति शर्मा, रीना कुमारी, काजल, सीमा देवी, बलविंदर कुमारी, गीतिका, रेणू वाली, कृति, रमा देवी, प्रिया देवी, ननकी, शायरी, आंचल देवी, शीतल शर्मा, निशा राणी, पूनम और बलजीत कौर को 31 हजार रूपये के चैक भी प्रदान किए।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अंजली कपिला, दीपशिखा, डिम्पी देवी, ज्योति, नंदनी, नवदीप कौर, पूजा, प्रिया, रूचिका पुरी, सुखबीर कौर, टविंक्ल देवी, ज्योति देवी, मीनाक्षी, लवली, रीना देवी, वर्षा गगा, नेहा पठानिया, निशा राणी, सुनीता देवी, ज्योति देवी, संगीता, रीबा कुमारी, निशा राणी, सोनिया, प्रमिंदर कौर व पूजा को 51 हजार रूपये के चैक दिए।
छह महिलाओं की गोदभराई हुई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान छह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई तथा छह नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ऊना नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदु बाला, सक्षम गुड़िया बोर्ड की सदस्य देव कला, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, सरोज पाठक, मोनिका सिंह, नरेश कुमारी, एनसीसी कमांडेंट मंगेश वानखड़े सहित आंगबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वित्त वर्ष 2024-25 में आईटीडीपी भरमौर के अंतर्गत खर्च किए जा रहे 47,81,67000 रुपए – जगत सिंह नेगी

एएम नाथ। चम्बा  :  उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के तहत उप समितियों की बैठक आयोजित : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

चंबा, 4 जुलाई :अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं का समयबद्ध तौर पर निष्पादन सुनिश्चित बनाने को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेहरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : शिक्षा से ही विकास का आधार – किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जनवरी : मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी होशियारपुर ने उठाया पुल निर्माण का मामला – 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित : सड़कों के किनारे लगाए 51016 मीटर क्रैश बैरियर

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश में 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विधायक रणधीर शर्मा की ओर से पूछे प्रश्न के...
Translate »
error: Content is protected !!