सरकार ने एक बीघा जमीन व पंचवटी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा : वीरेंद्र कंवर

by
ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज धमांदरी, चलोला, मनसोह व लोअर चलोला में सम्पर्क से समर्थन यात्रा निकाली। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय लोगों को वर्तमान सरकार के गत साढे़ 4 वर्षों कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव और गरीब की सेवा के लिए अनेंको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हंै जिसका लाभ लोगों को जमीनी स्तर पर मिल रहा है।
इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी सुविधाएं आमजन तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पहले बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 किया गया और अब पेंशन की आयु सीमा को कम करके 60 वर्ष तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में 125 यूनिट तक बिजली फ्री भी की है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक बीघा जमीन व पंचवटी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा गया है जिससे अनेंको लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याआंे का त्वरित समाधान हो इसके लिए बसाल में ही पीडब्ल्यूडी, आईपीएच व बिजली बोर्ड के उपमंडल खोले गए है तथा स्थानीय लोगों को घर द्वार पर ही सुविधाएं मिल रही हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 44.12 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके बसाल में डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र खोला जाएगा। जहां पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन में प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी तथा प्रदेश में ही उच्च नस्ल की गाय उपलब्ध होंगी। प्रदेश में अच्छी नस्ल की गायें उपलब्ध करवाने, दूध उत्पादन को बढ़ाने तथा किसानों को पशुपालन संबंधी आधुनिक प्रशिक्षण मुहैया करवाने हेतू ऊना जिला के बसाल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत धमांदरी पंचायत में 50 तथा चलोला पंचायत में 65 नल लगाकर लोगों को नल से स्वच्छ जल की सुविधा प्रदान की गई है।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए धमांदरी में एक ओवर हैड टैंक निर्मित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 40 लाख रूपये की राशि व्यय करके हरिजन बस्ती धमांदरी के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया गया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि डठवाडा-धमांदरी पेयजल स्कीम संवर्धन योजना तैयार की जा रही है और जल्द ही स्थानीय लोगों को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा 63 करोड़ रूपये की राशि खर्च करके झंबर से संझोट सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि 18.5 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके ऊना-टक्का-धमांदरी सड़क बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पूरे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास हो रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने धमांदरी में 5 लाख रूपये से निर्माण रास्ता व नाला लिंक रोड से वार्ड 5 में रणजीत व शमशेर सिंह के घर तक का भूमिपूजन भी किया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से पीएचसी चलोला का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने ग्राम पंचायत चलोला में पंचवटी पार्क बनाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा कि चलोला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक टयूबवैल का भी निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर धमांदरी प्रधान सुनीता देवी, प्रधान सौरभ ठाकुर, मंडलाध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलराम बबलू, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरेश बांका, युवा मोर्चा महामंत्री मनु बांका, पूर्व जिप सदस्य राज कुमार, पूर्व प्रधान व बूथ अध्यक्ष बलवीर सिंह, वरिष्ठ कार्यकत्र्ता अजय मिन्हास, सरजीव ठाकुर व राज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

निर्दलीय विधायक बन सकते हिमाचल की सत्ता के किंगमेकर : चुनाव परिणाम घोषणा से पहली बढ़ी राजनीतिक हलचल

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस बार के चुनाव में निर्दलीय विधायक अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि एग्जिट पोल में निर्दलीय विधायकों को 1...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केवी सलोह में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला हुई आयोजित

ऊना, 15 जून – केन्द्रीय विद्यालय सलोह में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गय। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्राचार्य युधवीर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कल नामांकन का आखिरी दिन : हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी होगा कौन

विधानसभा चुनाव नामांकन पत्र भरने का कल आखिरी दिन है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान अभी भी यह तय नहीं कर पाई कि पार्टी का हमीरपुर से प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही। जिससे पार्टी की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर-चंबा-नाहन में खुलेंगे तीन नए नर्सिंग संस्थान

90 फीसदी अनुदान देगा केंद्र, राज्य सरकार ने साइन किया एमओयू एएम नाथ। शिमला हिमाचल में तीन नए नर्सिंग संस्थान जल्द ही खुलेंगे। इनमें हमीरपुर, चंबा और नाहन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे...
Translate »
error: Content is protected !!