गढ़शंकर, 29 मार्च : सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बडेसरों में हैड टीचर दिलावर सिंह के नेतृत्व में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया। बच्चों ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते गीत, सामाजिक बुराइयों को दर्शाती कविताएं, पंजाबी समाचार दर्शाता गिद्दा आदि पेश कर सबका मन मोह लिया। समागम दौरान पढ़ाई के क्षेत्र में तथा अन्य गतिविधियों में प्रथम स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हैडटीचर दिलावर सिंह के साथ अध्यापिका कृष्णा देवी, वंदना व कुलदीप कौर के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
सरकारी ऐलीमेंट्री स्कूल बडेसरों में वार्षिक समारोह आयोजित
Mar 29, 2024