सरकारी योजनाओं का लोगों तक जमीनी स्तर पर पहुंचाया जाए लाभः सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल

by

‘दिशा’ के अंतर्गत की बैठक में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा

जिले में 279 मरीजों के 1371 डायलसिस सैशन करवाए गए निःशुल्क

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि सरकार की ओर से शुरु किए गए विकास कार्यों को तय समय पर मुकम्मल करवाना यकीनी बनाया जाए ताकि लोगों को इसका समय पर लाभ प्राप्त हो सके। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला विकास कोआर्डिनेशन व मानिटरिंग कमेटी(दिशा) के अंतर्गत की बैठक के दौरान जिले में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक होशियारपुर ब्रम शंकर जिंपा, विधायक उड़मुड़ टांडा जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मण, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन , अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) निकास कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सांसद ने कहा कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं को सुचारु ढंग से लागू किया जाए, ताकि इन योजनाओं का संबंधित लाभार्थियों को फायदा पहुंचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि होशियारपुर को वित्तिय वर्ष 24-25 के दौरान समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कुल 25 करोड़ 32 लाख 77 हजार 846 रुपए की ग्रांट अलग-अलग दी गई है, जो कि अब तक खर्च की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग कंपनसेशन, रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक कुल 68490945 रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलसिस प्रोग्राम के अंतर्गत जिले में वित्तिय वर्ष 2024-25 के दौरान 279 मरीजों के 1371 सैशन निःशुल्क करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरियां के केसों का इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी बनती है कि उनके कार्यालयों में डेंगू का लारवा न पनपे। सांसद ने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्र आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मैडिकल कालेज के निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मगनरेगा, पी.एम.के.वी.वाई, बी.एस.एन.एल व नेशनल हाईवेज अथारिटी की ओर से किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि शुरु किए गए कार्य जल्द मुकम्मल कर उनके उपयोगिता सर्टिफिकेट भेजे जाएं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल व सभी सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में एम.पी लैड फंड के अलावा अन्य योजनाओं के अंतर्गत शुरु किए गए विकास कार्य जल्द मुकम्मल करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को जिले में सुचारु ढंग से लागू करने के लिए पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है और इन योजनाओं का संबंधित विभागों से लगातार रिव्यू भी किया जा रहा है। उन्होंने विभाग प्रमुखों को हिदायत देते हुए कहा कि बैठक में सांसद, डिप्टी स्पीकर व विधायकों की ओर से जिन कार्यों संबंधी चर्चा की गई है, उन्हें निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जल्द अमीर बनने के चक्कर में इंस्पेक्टर करने लगा तस्करी : 2 साल पहले ही लगी थी नौकरी… अमृतसर में था तैनात

अमृतसर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने हेरोइन तस्करी और उसके गिरोह को लेकर पुलिस हिरासत में कई राज खोले हैं। मंजीत सिंह और उसके साथी रवि पवार के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में 30% – 40% वयस्क आबादी फैटी लीवर से पीड़ित : डॉ. अनिल विरदी

लिवर रोग भारत में मृत्यु का 10वां प्रमुख कारण है: डॉ. मुकेश कुमार होशियारपुर, 31 जुलाई: उत्तर भारत में लिवर रोग की बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल...
article-image
पंजाब

सुप्रीम कोर्ट से आप सांसद संजय सिंह को बड़ी 6 महीने बाद मिली जमानत : ईडी ने संजय सिंह को चार अक्तूबर, 2023 किया था गिरफ्तार

नई दिल्ली  :  प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को मामले में चार अक्तूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप नेता संजय सिंह छह महीने जेल में बिता...
पंजाब

टैंकर से शाहपुर घाटे में चिकनाहट वाला पदार्थ गिरा कर ट्रैफिक को बाधित करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज

 गढ़शंकर – सड़क पर गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एएसआई बलबीर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!