गढ़शंकर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सूरा सिंह में प्रिंसिपल किरपाल सिंह ब्लॉक नोडल ऑफिसर गढ़शंकर-2 की अगुआई में टीचर फेस्ट के 10 सब-सब्जेक्ट्स में मुकाबला करवाया गया। जिसमें ब्लॉक के बिभिन्न टीचर्स ने अलग-अलग सब-सब्जेक्ट्स में मुकाबले में हिस्सा लिया। सब-सब्जेक्ट मॉडल/टीचिंग एड/एक्टिविटी बेस्ड चार्ट/फ्लैश कार्ड के मुकाबले में वरिंदर कौर गवर्नमेंट हाई स्कूल डगाम ने पहला और रवनीत कौर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सब-सब्जेक्ट में दूसरा जगह जीती। सीखने के लिए मैनुअल गेम्स/वीडियो गेम्स के मुकाबले में अजय कुमार मैथ मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल रामपुर ने पहला जगह जीती। स्पेशल किट के मुकाबले में ऊषा मोरिया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देनोवाल कलां ने पहला और किरण बाला कंवर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल ने दूसरा जगह जीती। हैंडराइटिंग और कैलिग्राफी के मुकाबले में हरजीत कौर गवर्नमेंट हाई स्कूल मेहताबपुर ने पहला जगह जीती। श्रीया विज सरकारी हाई स्कूल बारापुर ने दूसरा और रितु वर्मा सरकारी हाई स्कूल मेहताबपुर, कुमारी मनप्रीत कौर सरकारी हाई स्कूल बारापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
माइक्रो-टीचिंग (आर्ट/स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड और कोई भी अन्य पेडागॉजी) के मुकाबले में हरदीप कुमार सरकारी हाई स्कूल डगम ने पहला स्थान हासिल किया।
ज्ञान के असल ज़िंदगी में इस्तेमाल के मुकाबले में अजय कुमार साइंस मास्टर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा ने पहला स्थान हासिल किया। एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज़ पज़ल्स, क्विज़, ब्रेन टीज़र वगैरह) के सब-टॉपिक में अनुपम कुमार शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। इस मुकाबले को लेक्चरर सुनीता रानी, लेक्चरर किरण बाला, लेक्चरर परमजीत कोर, लेक्चरर अविनाश कौर और लेक्चरर हरविलास जी के पैनल ने जज किया। मुकाबले में जीतने वाले टीचर्स को नोडल ऑफिसर ब्लॉक गढ़शंकर-2 ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और स्टूडेंट्स को एंटरटेनिंग एक्टिविटीज़ के ज़रिए पढ़ाने के लिए हिम्मत दी। इस कॉम्पिटिशन को ऑर्गनाइज़ करने में राम सरूप, अनुपम कुमार शर्मा, सुखवीर और सभी स्टाफ़ ने इस दौरान बढ़िया कार्य किया।
