सरकारी सेहत बीमा योजना को आम आदमी पार्टी ने चुनावी लाभ के लिए किया हाईजैक : तीक्ष्ण सूद

by

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : आम आदमी पार्टी द्वारा बहुप्रचारित 1000000 रुपए तक पंजाब के प्रत्येक नागरिक को हर प्रकार का मुफ्त इलाज देने वाली सेहत स्वास्थ्य योजना ,आम आदमी पार्टी द्वारा हाईजैक करके इसका आगामी चुनावों में लाभ लेने का जरिया बनाने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया है कि स्थानीय विधायक द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया गया है कि आम आदमी पार्टी के युवा कोऑर्डिनेटर की मोबाइल ऐप से निकली पर्ची के माध्यम से ही कम्युनिटी हेल्थ केन्द्रो में जाकर ही इस योजना की रजिस्ट्रेशन हो सकेगी। इससे स्पष्ट होता है की यह योजना केवल चुनावी प्रचार के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं से सवाल किया जब भाजपा के कार्यकर्ता केंद्रीय स्कीमों के कैम्प लगाकर कार्ड बना रहे थे तो उन पर आप नेता डाटा चोरी का इल्जाम लगाकर उन्हें बंद करवा रहे थे। अब वही काम उनके यूथ कोऑर्डिनेटर करें तो सही कैसे ?
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी तरह तहस -नहस कर दिया गया है । सुविधा केन्द्रो को बंद करके आम आदमी क्लीनिक खोलकर प्राइमरी हैल्थ तथा कम्युनिटी हैल्थ केन्द्रो को अस्त -व्यस्त कर दिया गया है। फिर 16 मेडिकल कॉलज खोलने का झूठा प्रचार करके वाहवाई लूटने की कोशिश की गई। जब की तथ्य यह है कि स्थानीय पूर्व सांसद द्वारा होशियारपुर में मेडिकल कॉलज मंनजूर करवाकर केंद्र सरकार के 60%हिस्से के 260 करोड़ रूपए पंजाब को भेजे गए थे ,परतुं पंजाब ने अपना 40 %हिस्सा न डालकर उन्हें तीन साल बाद हाल ही में केंद्र सरकार को वापस भेज दिया है। जिसमे मेडिकल कॉलेज बनने का प्रोजैक्ट ठंडे वस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारत आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 500000 रूपए तक प्रति व्यक्ति जो मुफ्त इलाज की योजना शुरू की गई थी उसमे भी पंजाब सरकार अपना मामूली हिस्सा नहीं डाल सकी तथा योजना ठप पड़ी रही तो अब 1000000 रूपए तक का ईलाज मुफ्त कैसे करवाएगी। जब कि पंजाब सरकार पर इस समय 4 .35 लाख करोड़ रूपए का भारी भरकम करजा चढ़ा पड़ा है। जिसके कारन न ही वह महिलाओ के साथ किये गए वायदे के अनुसार 1000 रूपए प्रति मास महिलाओं को दे पाई है,न ही कर्मचरिओ की डी ए दे पाई है ,न ही 10500 करोड़ बिजली की सवसिटी के पैसे दे पाई है। श्री सूद के साथ उपस्तिथ अन्य भाजपा नेताओ श्री शिव सूद ,विजय पठानीय,सतीश वावा ,विनोद परमार ,संजू अरोड़ा ,रमेश ठाकुर ,यशपाल शर्मा तथा दीक्षांत ठाकुर आदि ने कहा की आम आदमी पार्टी सरकार इस योजना में लोगो को धोखे में रख रही है क्युकि इस स्कीम में 500000 रूपए तक वाला केंद्रीय योजना का ईलाज भी शामिल है। उन्होंने कहा की राज्य एजेंसी द्वारा इस योजना के लिए मात्र 100000 रूपए का बीमा कवर जारी किया गया है। बाकी पैसे कहां से मिलगे किसी को पता नहीं। यह योजना मात्र आगामी विधानसभा चुनाबों के प्रचार के लिए उतारी गई है। इसका पंजाब के लोगो की सेहत के साथ कोई वास्ता नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में मिड-डे मील वर्करों की राज्य स्तरीय रैली के लिए गढ़शंकर से जत्था रवाना

  गढ़शंकर – गढ़शंकर से बड़ी संख्या में मिड-डे वर्कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए  डीएमएफ नेता हंस राज, सतपाल केलर, गुरमेल सिंह और मिड-डे मील नेता बलविंदर कौर लागिया, कमलजीत कौर बसियाला,...
article-image
पंजाब

बांग्लादेशियों द्वारा मदरसे बनाने के खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन

किसी भी कीमत पर इलाके का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा: हिंदू संगठन गढ़शंकर : गढ़शंकर इलाके में पिछले कुछ समय से बांग्लादेशी मुसलमानों की नजायज घुसपैठ व उनके द्वारा विभिन्न गांव में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

*मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब : 20 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज*

मौत के बाद की दुनिया कैसी होती है इस बात पर आज भी बहुत बहस चलती है। इसे लेकर हर किसी की अपनी अलग मान्यता है। हालांकि इस चीज को लेकर अभी तक कोई...
article-image
पंजाब

कालेवाल फत्तू में सेवादार भाई सुखजीत सिंह मिन्हास जी ने मुख्य अतिथि की निभाई भूमिका

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नोजवान सभा स्पोर्ट्स क्लब रजिस्टर, ग्राम पंचायत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा प्रख्यात समाजसेवी ब्लड मोटीवेट प्रदीप बंगा सहयोग से...
Translate »
error: Content is protected !!