सरकारी स्कूलों के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है पंजाब सरकार: ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने सरकारी कन्या स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
होशियारपुर, 25 नवंबर:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के सर्वांगीण विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे स्कूलों के बुनियादी ढांचे की बात हो या शिक्षा की, हर क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाए जा रहे हैं। वे आज सरकारी कन्या स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य मेहमान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनिय डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से) धीरज वशिष्ट व स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने वह दिन दूर नहीं जब शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब, देश का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल आफ एमीनेंस की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार के इस प्रयास से विद्यार्थियों खास तौर पर गरीब और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन स्कूलों से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे और राज्य का नाम रौशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने माता- पिता व अध्यापकों का सम्मान करने व उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रेलवे मंडी स्कूल शिक्षा, खेल व कला के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, जिसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापक वर्ग को जाता है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज बनने जा रहा है, जिसका होशियारपुर के विद्यार्थियों के साथ जिले की आम जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने होशियारपुर में किए गए विकास व होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और वे समाज के हर क्षेत्र का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के विकास को लेकर हर संभव सहायता देने के लिए कहा। इस मौके पर रघुनंदन शर्मा भृगु शा ी, पार्षद मोनिका कतना, पार्षद मुखी राम, पार्षद प्रदीप बिट्टू, जसप्रीत हुंदल, एडवोकेट अमरजोत सैनी, संजीव अरोड़ा, रजिंदर मोदगिल, रंजीत राणा, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील राणा, रविंदर कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व स्कूल का समूह स्टाफ भी था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरे साथ भाजपा के 2 MLA भी होंगे कांग्रेस में शामिल – कहा पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने

 जींद :   पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी अपने साथियों के साथ जल्द कांग्रेस में एंट्री करेंगे। उलेखनीय है कि भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के...
article-image
पंजाब

न्यूजीलैंड के जेल विभाग में गांव भज्जल की एकता बड़पग्गा बनी करेक्शन अफसर

गढ़शंकर : आज के युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। फिर बात चाहे शिक्षा की हो या फिर नौकरी की लड़कियों ने हमेशा ही बाजी मारी है। इसकी...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार दुारा किए कार्यो को घर घर तक पहुंचाने के लिए यूथ काग्रेस जन संपर्क मुहिंम चलाएगी: ढिल्लों

गढ़शंकर: जिला होशियारपुर के यूथ काग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ पंजाब यूथ काग्रेस के अध्यक्ष वरिंद्र ढिल्लों ने एक पैलेस में विशाल मीटिंग की और यूथ काग्रेस के समूह पदाधिकारियों को विधानसभा 2022...
article-image
पंजाब

उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्योता देने के साथ ही उद्योगपतियों को इन इलाकों में पूरा सहयोग करने का भी दियाभरोसा

चंडीगढ़ : राज्य में ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों से ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री स्थापित करने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उद्योगपति ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्री...
Translate »
error: Content is protected !!