गढ़शंकर, 6 मई: पंजाब सरकार स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों पर तथा एसएमओ पीएचसी पोसी डा. रघुवीर सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार सरकारी हाई स्कूल में डघाम में छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेडिकल अधिकारी डॉक्टर संदीप सिंह भोगल तथा डॉक्टर नवदीप कौर की टीम द्वारा बच्चों के दांतों, आंखों, खून की कमी व अन्य बीमारियों संबंधी जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ त्रुटियां वाले विद्यार्थियों की पहचान की गई जिनके उपचार के लिए कार्ड बनाए गए। इस मौके स्कूल मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगिल, अध्यापक गण हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, जितेन्द्र कुमार, मैडम रीना, ज्योति शर्मा तथा स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष दीदार सिंह आदि उपस्थित थे।