गढ़शंकर : सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में स्कूल की मुख्याधिपका परविंदर कौर ने स्कूल के परिसर में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस के समागम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के बारे जसवीर कौर , अनुपम कुमार शर्मा, कुशल सिंह, ने जानकारी देते हुए वधाई दी । समागम दौरान सोनाक्षी, राधिका रानी ,सिमरन,तनवी, गुरिंदर सिंह , मन्नत ने देश भक्ति के गीत पेश किए । इस मौके नवजोत, अनीता ,तेजपाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्याधिपका परविंदर कौर ने बिभिन्न क्षेत्रों में अहम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।