सरकारी हाई स्कूल बुंबलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित : आपदा में की राजनीति और अब यात्रा निकाल रही है भाजपा : इंद्र दत्त लखनपाल

by
बड़सर : 11  जनवरी :  विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर में करोड़ों की लागत से बन रहे मिनी सचिवालय का कार्य अतिशीघ्र पूरा करके इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा। वीरवार को राजकीय हाई स्कूल बुंबलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बिझड़ी में भी मिनी सचिवालय के भवन की आधारशिला रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बुंबलू में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से हैलीपैड का कार्य अंतिम चरण में है। इसका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। अन्य प्रस्तावित विकास कार्यांे की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बड़सर क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए गोविंद सागर झील से लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा। विधायक ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर और इसके आस-पास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडीबी की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना का खाका बनाया गया है।
इंद्र दत्त लखनपाल ने आरोप लगाया कि बरसात के मौसम में भीषण आपदा के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रभावित लोगों की मदद के बजाय केवल राजनीति ही की और अब लोकसभा के चुनाव आने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई भीषण आपदा को केंद्र सरकार ने बार-बार आग्रह के बावजूद राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया। इस अवसर पर उन्होंने सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले मुख्यध्यापिका रेणु बाला ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
समारोह में टिक्कर राजपूतां पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान सोम दत्त, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्म चंद, महासचिव मनजीत ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य केशव दत्त, पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार, सतपाल सिंह, रमेश चंद, दलेल सिंह, सुरेश शर्मा, आरसी लखनपाल, सुरेंद्र लखनपाल, महिला मंडल प्रधान सिमरो देवी, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी राजकुमार, कड़साई के पूर्व प्रधान रविंद्र शर्मा, देवराज, सुधू राम, संजीव कुमार, सोमराज, श्रवण कुमार, स्कूल के शिक्षक, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

15 दिनों में दूर होगी दरगील में पेयजल समस्या ,पालमपुर की पंचायतों तथा निगम में लगेंगी 500 सोलर लाइट्स : आशीष बुटेल

पालमपुर, 14 सितंबर :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत बंड बिहार के दरगील में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना में साढ़े 4 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का कैलेंडर जारी किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के वर्ष-2025 कैलेंडर को जारी किया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया सहित अन्य...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने श्री चिंतपूर्णी माता मंदिर में नवाया शीश

रोहित भदसाली। श्री चिंतपूर्णी जी(ऊना) :  लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में शीश नवाया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी-11 और एचपीएसईबीएल के बीच खेला गया दोस्ताना क्रिकेट मैच

एएम नाथ। चम्बा : ग्राम पंचायत उदयपुर के खेल मैदान में डीसी-11 और एचपीएसईबीएल के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। 20-20 ओवर के इस मैच में डीसी-11 की टीम विजेता रही। नशे...
Translate »
error: Content is protected !!