सहमति के आधार पर’ यौन संबंध थे :अदालत ने बलात्कार के आरोपी एक डॉक्टर को जमानत देते हुए कहा सबूत बताते है

by

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपी एक डॉक्टर को जमानत देते हुए कहा कि सबूत बताते हैं कि आरोपी और कथित पीड़िता के बीच ‘सहमति के आधार पर’ यौन संबंध थे। अदालत ने ‘निष्पक्ष जांच’ नहीं करने के लिए जांच अधिकारी (आईओ) को फटकार लगाई और तहकीकात के तरीके की जांच एक उच्च अधिकारी से कराने का निर्देश दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र राणा उस डॉक्टर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिस पर इस साल 31 मई को शिकायतकर्ता से शादी के बहाने बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने (अननैचुरल सेक्स) का आरोप लगाया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए कि शिकायतकर्ता ने अपनी आंतरिक जांच से इनकार कर दिया, जज ने कहा कि बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों के समर्थन में कोई चिकित्सा-विधिक (मेडिको-लीगल) मामला नहीं है।

अदालत ने कहा कि महिला ने एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, गलत तरीके से रोकने और अन्य दंडात्मक प्रावधानों की शिकायत भी दर्ज कराई थी, जहां संबंधित आईओ ने मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल की थी।

इस बात का भी संज्ञान लिया गया कि एक और एफआईआऱ दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता आरोपी थी। अदालत ने कहा, ”यह देखना आश्चर्यजनक है कि कथित बलात्कार के बावजूद, शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचित करने और अपने आरोपों के समर्थन में खुद की मेडिकल जांच कराने के बजाय मध्यस्थता के लिए अर्जी दी।”

अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता ने जांच के लिए न तो अपना फोन दिया और ना ही वह जांच में शामिल हुई, इतना ही नहीं उसने आईओ को अपना वर्तमान पता भी नहीं बताया था। अदालत ने कहा कि आरोपियों की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी जांच रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों के आधार पर की जानी है।

कोर्ट ने कहा, ”आरोपी किसी अन्य मामले में शामिल नहीं है और पेशे से एक डॉक्टर है। रिकॉर्ड पर रखी गई ‘चैट हिस्ट्री’ दर्शाती है कि दोनों पक्ष रिलेशन में थे और संदेशों की सामग्री का उल्लेख किए बिना, यह स्पष्ट है कि दोनों ने सहमति के आधार पर यौन संबंध जारी रखा था।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Our society today is progressing

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July21 :  Rotary Eye Bank and Cornea Transplantation Society organized a brief ceremony to launch the website related to eye donation under the chairmanship of head and prominent social worker Sanjeev Arora in...
हिमाचल प्रदेश

स्ट्राॅबेरी की खेती से प्रति माह अर्जित कर रहे 45 से 50 हज़ार रूपये : विवेक जोशी प्राकृतिक विधि से तैयार कर रहे विंटरडाॅन व कामारौसा किस्म की स्ट्राॅबेरी

स्ट्राॅबेरी की खेती से विवेक को मिल रही एक अलग पहचान ऊना – केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर बेराजगार युवा आत्मनिर्भर होकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निराश्रित बच्चों की शिक्षा और देखभाल सरकार की प्राथमिकता: कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा – प्रदेश के निराश्रित बच्चे अब ‘चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट’ हैं और उनकी शिक्षा व देखभाल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होने के नाते सरकार की प्राथमिकता है। देश में अनाथ बच्चों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसी भी प्रदेश की संस्कृति के संवर्धन व संवाहन के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : राजेश धर्मानी

बिलासपुर : कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने आज युवा सेवा एवम खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 39वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के समापन अवसर पर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर बिलासपुर में जनसभा को...
Translate »
error: Content is protected !!