गढ़शंकर। श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनीष तिवारी ने महिंदवानी में साबुन फैक्टरी के प्रदूषण के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हो कर संघर्ष कमेटी को समर्थन दिया तथा संघर्ष कमेटी को हर तरह की राजनीतिक तथा कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी साबुन फैक्टरी के प्रदूषण के विरोध में पंजाब के मुख्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री तथा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखे हैं तथा शीघ्र ही मैं दोबारा इन सभी से भेंट कर इस मुद्दे को निजी तौर पर उठाऊँगा| उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष कर रहे लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज करना लोकतंत्र का कत्ल है| उन्होंने कहा कि मैं इस संघर्ष में पूंजीपतियों की धक्केशाही के विरुद्ध पूरी तरह से जनता के साथ खड़ा हूँ| इस अवसर पर एडवोकेट पंकज कृपाल, कमल कटारिया सरपंच, प्रणव कृपाल, महा सिंह रौड़ी, अशोक शर्मा अध्यक्ष संघर्ष कमेटी, एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर डगाम, रमेश लाल सरपंच, , पूर्व सरपंच कुलभूषण कुमार, रोहित कुमार, आदि उपस्थित हुए| इस अवसर पर संघर्ष कमेटी ने सांसद मनीष तिवारी को ज्ञापन भी भेंट किया|