सांसद तिवारी ने लोकसभा में उठाया बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा

by

केंद्रीय मंत्री ने दिया जांच करवाने का भरोसा

रूपनगर, 18 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा  बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा वीरवार को लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर सवाल किया गया, जिसका नींव पत्थर केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखा था और सांसद इस मामले में कई बार उनसे मिल चुके हैं।

इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा है कि 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पर्व चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क श्री हरिमंदिर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक का मुख्य मार्ग है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए जाने के दौरान इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से फरवरी 2019 में करीब 561 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा गया था। जिसे नेशनल हाईवे के तौर पर प्रिंसिपल अप्रूवल की मान्यता मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अफसोस है कि बीते 2 सालों में यहां एक पत्थर भी नहीं लगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह जून 2019 में  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला के साथ केंद्रीय मंत्री को मिले थे और सड़क का जल्द निर्माण करने की अपील की थी। इसके बाद मामले में वह तीन बार उनसे मिल चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार ना हो कोई भी मंत्री उसका नींव पत्थर नहीं रखता।जिस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि वह मामले की जांच करवाएंगे और जल्द प्रोजेक्ट पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।यहां बता दें कि जब जून 2019 में केंद्रीय मंत्री से मिले थे, तो गडकरी ने कहा था कि सड़क का नींव पत्थर उन्होंने अकालियों के दबाव में रखा था। जिनका कहना था कि इस सड़क से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, जो श्री हरिमंदिर साहिब से तक तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने आते हैं। हालांकि सड़क को लेकर वह दो बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी मिले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री से अलग होने के बाद उनकी पत्नी जशोदाबेन अभी कहां रहती…….कहां रहती , क्या करती जानिए !!

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी अक्सर अपनी पत्नी को लेकर कांग्रेस...
article-image
पंजाब

अनाज घोटाले में दोषी डिप्टी डायरेक्टर सिंगला का साथी अनुराग बत्रा गिरफ्तार -बत्रा ने आरके सिंगला के काले धन को सफेद करने में की थी मदद

लुधियाना  :   पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने चर्चित अनाज घोटाले के दोषी राकेश सिंगला, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब के साथी और बत्रा फार्मास्यूटिकल्स के डिस्ट्रीब्यूटर अनुराग बत्रा को गिरफ्तार किया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : 367 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, दिल्ली से मुंबई तक छापे – भूषण स्टील लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत

नई दिल्ली :   ED ने कहा कि भूषण स्टील लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और ओडिशा के कुछ शहरों में 367 करोड़ रुपये...
article-image
पंजाब

किसानों की अचलपुर में हुई मीटिंग में गढ़शंकर से किसान अंदोलन में जत्थे भेजने पर चर्चा

गढ़शंकर: गढ़शंकर किसानों की सयुंक्त मीटिंग गांव अचलपुर में डा. हरविंदर सिंह बाठ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें केंद्र सरकार दुारा बनाए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए , एमएसपी की कानूनी...
Translate »
error: Content is protected !!