सांसद तिवारी ने लोकसभा में उठाया बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा

by

केंद्रीय मंत्री ने दिया जांच करवाने का भरोसा

रूपनगर, 18 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा  बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब – माता नयना देवी सड़क के अपग्रेडेशन का मुद्दा वीरवार को लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर सवाल किया गया, जिसका नींव पत्थर केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखा था और सांसद इस मामले में कई बार उनसे मिल चुके हैं।

इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा है कि 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पर्व चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सड़क श्री हरिमंदिर साहिब से तख्त श्री केसगढ़ साहिब तक का मुख्य मार्ग है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए जाने के दौरान इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से फरवरी 2019 में करीब 561 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा गया था। जिसे नेशनल हाईवे के तौर पर प्रिंसिपल अप्रूवल की मान्यता मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अफसोस है कि बीते 2 सालों में यहां एक पत्थर भी नहीं लगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह जून 2019 में  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला के साथ केंद्रीय मंत्री को मिले थे और सड़क का जल्द निर्माण करने की अपील की थी। इसके बाद मामले में वह तीन बार उनसे मिल चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार ना हो कोई भी मंत्री उसका नींव पत्थर नहीं रखता।जिस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि वह मामले की जांच करवाएंगे और जल्द प्रोजेक्ट पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।यहां बता दें कि जब जून 2019 में केंद्रीय मंत्री से मिले थे, तो गडकरी ने कहा था कि सड़क का नींव पत्थर उन्होंने अकालियों के दबाव में रखा था। जिनका कहना था कि इस सड़क से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, जो श्री हरिमंदिर साहिब से तक तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने आते हैं। हालांकि सड़क को लेकर वह दो बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से भी मिले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Religious ceremony organized

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.25 :   Sant Baba Ramesh Singh Ji organized a simple but impressive religious program with the help of all Sangats, in which especially Sant Mahapurah  participated and delighted the Sangats with Gurbani Kirtan...
article-image
पंजाब

अतिरिक्त सीईओ पंजाब हरीश नैय्यर ने डिप्टी कमिश्नर के साथ मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

होशियारपुर, 30 मई : अतिरिक्त सीईओ पंजाब हरीश नैय्यर ने डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र होशियारपुर कोमल मित्तल के साथ आज रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, होशियारपुर में बनाए गए मतगणना केंद्रों और...
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को जिला स्तर व सब-डिविजन स्तर पर : अपराजिता जोशी

होशियारपुर : चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी-कम-जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल के नेतृत्व 13 मई को जिला स्तर व सब-डिविजन स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने दिया धरना

गढ़शंकर: आज गढ़शंकर के दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल में बच्चों के अभिभावक अपने कुछ सवालों के समाधान के लिए स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे। स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों के प्रश्नों के जवाबों...
Translate »
error: Content is protected !!