साबुन उद्योग से संबंधित बाहनों व ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता बंद कर लगाया अनिशचितकालीन के लिए धरना : लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने

by

लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने की घोषणा 15 दिन में हमारी मागों का समधान नहीं हुया तो हिमाचल में लगे साबुन उद्योग के गेट पर लगाएगे धरना गढ़शंकर: पंजाब से स्टे हिमाचल प्रदेश के ईलाके मे लगे साबुन उद्योग के प्रदूषण से और रोजाना सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्परों से परेशान लोगो ने आज गांव मैहिंदवानी में पंजाब हिमाचल को जोडऩे वाली सडक़ पर अनिशतकालीन समय के लिए धरना लगा दिया। जिसकी अगुआई लोग बचाओं गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ईलाका बीत(पंजाब व हिमाचल प्रदेश) कर रही है। आाज शुरू किए गए धरने में सिर्फ साबुन उद्योग से आने जाने वाले वाहनों व करैशरों से आने वाले ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया। हालांकि अन्य किसी भी किसम के वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है। संघर्ष कमेटी ने कहा कि पंद्रह दिन तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुया तो उसके बाद उकत उद्योग के गेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रशासन की होगी।
इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि हिमाचल पद्रेश के सत्ता व विपक्ष के नेता उद्योग मालिक को शैल्टर कर रहे है। जब हम उन्हें अपनी समस्या बताने उन्हें गए तो आगे से मजाक में लहजे से कहते है कि आपको प्रदूषण कहां से आ रहा यहां तो नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया भी इीक नहीं है। दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं को ज्ञापन सौंपे लेकिन किसी ने भी इस मामले पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज मजबूर होकर अनिशचितकालीन धरना शुरू करने को हम सभी मजबूर हुए। अव हम पीछे नहीं हटेगें जब तक प्रदूषण और ओवरलोडिड टिप्परों की समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि यहां साबुन उद्योग हवा और पानी में जहर घोल कर हमें बिमारियां दे रहा है तो ओवरलोडिड टिप्परों ने सडक़ो की हालत बदतर कर दी है और लोगो की जान जोखिम में रोजाना पड़ी रहती है।
इस दौरान लोग बचाओं गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, सरपंच रमेश किसाना, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, पूर्व सरपंच दविंद्र राणा, सरपंच दिलबाग सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, कैप्टन प्रकाश चंद, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, पंच हरबंस चौधरी, चौधरी गुरमेल सिंह, राणा बिक्रम सिंह, रमन राणा, नंबरदार दर्शन कुमार, पंच सचिन, लीडर कटारिया, त्रिलोचन चेची डंगोरी के ईलावा हिमाचल प्रदेश से विशेष तौर पर पहुंचे एडवोकेट राणा बृजनंदन सिंह, रविंद्र जोशी, माजिद खान, पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह गोंदपुर जयचंद, प्यारा सिंह बेहली, जोगा सिंह सऊवाल, पूर्व उपप्रधान सुनील कुमार गोंदपुर ने भी संबोधित किया।
फोटो : सडक़ पर धरना लगाकर बैठे प्रर्दशनकारी और धरने के चलते खड़े टिप्पर।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा ऊना होशियारपुर सड़क मार्ग 8 से 23 जुलाई तक : एसडीएम डॉ. निधि पटेल

प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक केवल दोपहिया व हल्के वाहन ही वाया बनखंडी जा पाएंगे ऊना: 5 जुलाई- ऊना से होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 503ए पर आगामी 8 जुलाई से 23 जुलाई...
हिमाचल प्रदेश

पहली से 29 अप्रैल तक ऊना शहर के दुकानदारों, उनके कर्मचारियों व रेहड़ी फड़ी वालों का होगा कोरोना टैस्ट

ऊना  : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों, दुकानदारों व उनके कर्मचारियों के कोविड परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत नगर परिषद ऊना के क्षेत्राधिकार में आते व्यापारियों,...
article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में पर्यावरण दिवस मनाया 

गढ़शंकर, 8 जुलाई: सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल तथा स्कूल गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार तथा सजावटी पौधे...
article-image
पंजाब

महिलाओं के फोन का इस्तेमाल कर कई जगह की थीं इंटरनेट कॉल्स : अमृतपाल की 23 मार्च की आखिरी लोकेशन यूपी के लखीमपुर खीरी में

चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं बलजीत कौर व बलवीर कौर के फोन का इस्तेमाल कर दिल्ली समेत कई जगह इंटरनेट...
Translate »
error: Content is protected !!