सिरमौर में चिट्टे की रोकथाम के लिए 21 व 22 जनवरी को होगी विशेष ग्रामसभा -प्रियंका वर्मा

by
एएम नाथ।  नाहन, 17 जनवरी। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 21 व 22 जनवरी, 2026 को चिट्टे की रोकथाम के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस विशेष ग्राम सभा में चिट्टे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा चिट्टे तस्करों के बारे में जानकारी देने वाले को राज्य सरकार द्वारा नकद पुरस्कार देने के निर्णय बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। ग्राम सभा में चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की पहल की जानकारी व ग्राम पंचायत प्रधान को चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने की शपथ दिलाई जाएगी।
उपायुक्त ने उप मंडलाधिकारी (ना0) को इन ग्रामसभाओं के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित उप मडंलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह ग्राम सभा में चिट्टे की जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी की नियुक्ति करें।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए संबंधित खण्ड़ विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा पंचायतवार ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर पंचायत की लिखित कार्यवाही के लिए कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा से पूर्व ग्राम सभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने व चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों की सूचना पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रपत्र पर प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला के सभी सहायक आयुक्त (विकास) तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करें तथा निर्धारित प्रपत्र पर सूचना एकत्रित कर 23 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
प्रेस विज्ञप्ति- क्रमांक-22
नाहन 16 जनवरी। सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी नाहन डॉ. अंजलि गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नाहन की सभी ग्राम पंचायतों में 21 व 22 जनवरी, 2026 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया इस ग्राम सभा में चिट्टा विरोधी विषय पर चर्चा, सरकार से प्राप्त नई दिशा निर्देशों के अनुसार बीपीएल आवेदन लेने तथा बीपीएल चयन हेतु निर्धारित मापदंडों की जानकारी प्रदान करने तथा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा0 द्वारा अपनाए गए आदर्श उपनियम और उपयोगकर्ता शुल्क बारे चर्चा व वर्ष 2026-27 मनरेगा योजना शैल्फ बारे चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त विकास ने विकास खंड नाहन के सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए है कि वह 21 व 22 जनवरी को होने वाली ग्राम सभा की पूर्व सूचना व भरपूर प्रचार-प्रसार करें ताकि ग्राम सभा का कोरम पूर्ण होने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आम जनता लाभ उठा सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारी संघ ने पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष बाली के खिलाफ खोला मोर्चा

एएम नाथ। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने जब 18 होटल को बंद करने के आदेश दिए, तो इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल पर बस मार्शल ने फेंका पानी : व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत

अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दावे को ही पूरी तरह पलट दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने केन्द्र से लम्बित देय राशि जारी करने की वकालत की : नीति आयोग की बैठक में जल-विद्युत परियोजनाओं और पर्यटन मामलों को उठाया

एएम नाथ। नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। बैठक में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पटियाला हिंसा मामले में 6 एफआईआर दर्ज, 25 आरोपी, 3 गिरफ्तार

पटियाला :  पटियाला हिंसा मामले में पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड नजर आ रही है। पुलिस ने हिंसा के मामले  में 6 एफआईआर दर्ज की हैं तथा 25 लोग आरोपी हैं। इनमें तीन को...
Translate »
error: Content is protected !!