सी.एम दी योगशाला’ के अंतर्गत जिले में अलग-अलग स्थानों पर लग रही हैं योग कक्षाएं: कोमल मित्तल

by

44 प्रशिक्षित योग शिक्षकों की ओर से जिले में 153 स्थानों पर रोजाना अलग-अलग सत्रों में दी जा ही है नि:शुल्क योग ट्रेनिंग
– लोग फोन नंबर 76694-00500 पर मिस्ड काल देकर ले सकते हैं योग कक्षाओं का नि:शुल्क लाभ
होशियारपुर, 21 दिसंबर:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि स्वस्थ पंजाब के सपने को लेकर मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से शुरु किए गए प्रोजैक्ट ‘सी.एम दी योगशाला’ के अंतर्गत होशियारपुर जिले में 44 योग ट्रेनर 153 स्थानों पर योग कक्षाएं चला रहें है, जहां प्रशिक्षित योग शिक्षक लोगों को नि:शुल्क योग सीखा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि योग कक्षाएं लेने के लिए 25 नागरिकों का समूह होना चाहिए और इस प्रोग्राम के साथ जुडऩे के लिए टेलीफोन नंबर 76694-00500 पर मिस्ड काल देकर इसका लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ’सी.एम दी योगशाला’ के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा चुने गए स्थानों पर जैसे पार्क, सार्वजनिक स्थान पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए योग ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं जो कि होशियारपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को योग की विधियों के बारे में जागरुक कर रहे हैं।
कोमल मित्तल ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास योग कक्षा करने के लिए स्थान उपलब्ध है और कम से कम 25 लोगों का समूह है तो पंजाब सरकार ट्रेंड योग इंस्ट्रक्टर घर भेजेगी और यदि लोग चाहे तो वह स्वंय के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क योग शिक्षा देने की एक पहल की गई है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब में प्रमाणित योग अध्यापकों की एक टीम स्थापित की गई है ताकि योग को घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
योग सुपरवाइजर माधवी सिंह ने बताया कि होशियारपुर शहर के अलावा जिले के सभी मुख्य स्थानों पर में 44 योग ट्रेनर योग कक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। जिनमें होशियारपुर शहर में 78 स्थानों पर, भूंगा में 6, दसूहा में 10, गढ़शंकर में 10, माहिलपुर में 5, चब्बेवाल में 10, मुकेरियां में 11, हाजीपुर में 7, तलवाड़ा में 8 व टांडा में 8 स्थानों पर योग कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर शहर में न्यू दीप नगर के गुरुद्वारा साहिब, गौतम नगर कम्यूनिटी हाल, माउंट एवेन्यू, आदर्श नगर पार्क, दशमेश नगर फुटबाल ग्राउंड. शालीमार नगर, गुरु नानक कालोनी, सुंदर नगर, पुरहीरां ठाकुर द्वारा मंदिर, नगर सुधार ट्रस्ट स्कीम नंबर 2 पार्क, मिलाप नगर पार्क, हीरा कालोनी अशोका पार्क, माडल टाऊन, कमालपुर गली नंबर 18, मोहन सिंह कालोनी, दशमेश नगर पार्क, श्री दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब, रेलवे मंडी ग्राउंड, रहीमपुर, शिव मंदिर मैडिसन मार्किट, वेस्ट इंक्लेव दशमेश नगर, पुरहीरां फगवाड़ा रोड, माउंड एवेन्यू श्री नानकसर गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु गोबिंद सिंह नगर के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी हर रोज सुबह लोगों को नि:शुल्क योग सीखाया जाता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आशा वर्करों एवं फैसिलिटेटरों की सेवानिवृत्ति आयु हुई 62 वर्ष : फैसिलिटेटर्स के टूर भत्ते में वृद्धि, 58 वर्षीय बर्खास्त वर्कर्स हुईं बहाल

गढ़शंकर, 29 नवंबर: डेमोक्रेटिक आशा वर्कर्स फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब की प्रदेश अध्यक्ष मनदीप कौर बिलगा, महासचिव शकुंतला सरोई, परमजीत कौर मान, सरबजीत कौर मचाकी, परमजीत कौर मुदकी, गुरमिंदर कौर गुरदासपुर और शुसमा सरोआ ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माता शिकारी देवी के कपाट चार माह बाद खुले : बर्फ के बीच कई श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे

मंडी  :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के कपाट चार माह बाद सोमवार को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सोमवार को बर्फ के बीच...
article-image
पंजाब

जिले में चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है फ्लाइंग स्कवायड टीमें: जिला चुनाव अधिकारी

जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 45 फ्लाइंग स्कवायड टीमें 24 घंटे हैं कार्यरत, अब तक 186 शिकायतों का समयबद्ध तरीके से किया गया है निपटारा जिला चुनाव अधिकारी ने फ्लाइंग स्कवायड टीमों...
article-image
पंजाब

साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता समय की मांग : पूर्व सांसद खन्ना

जनता को साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूक करने हेतु खन्ना ने भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित की बैठक होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने जनता को साइबर क्राइम के...
Translate »
error: Content is protected !!