चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जत्थेदार गड़गज्ज से खास अपील की है। CM भगवंत मान को अकाल तख्त पर बुलाया गया है। साथ ही उन्होंने जत्थेदार गरगज्ज से कहा कि 15 जनवरी को मेरी बात का लाइव टेलीकास्ट किया जाए।
“पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं कि 15 जनवरी को जब संगत गोलक का हिसाब देखेगी, तब यह प्रक्रिया सभी चैनलों पर लाइव प्रसारित होनी चाहिए। उन्होंने जत्थेदार साहिब से भी आग्रह किया कि संगत की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सफाई को लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाए, ताकि दुनियाभर की संगत इस प्रक्रिया से जुड़े रह सकें।
जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने सीएम मान को बुलाया : सोमवार को अकाल तख्त के एक्टिंग जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिख कोड ऑफ कंडक्ट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए 15 जनवरी को अकाल तख्त सेक्रेटेरिएट में पेश होने के लिए बुलाया है।
