सीएम भगवंत मान ने अजनाला में सरकारी डिग्री वोकेशनल कॉलेज का नींव पत्थर रखा : युवाओं को अगर यहीं अवसर उपलब्ध करवाए जाएं तो वे विदेश ना जाकर यहीं अपना भविष्य बनाएं – सीएम मान

by

अमृतसर :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने  अजनाला हलके के गांव बिक्राऊ में बहुप्रतीक्षित सरकारी डिग्री और वोकशनल प्रशिक्षण कॉलेज की नींव रख दी। इस ऐतिहासिक घोषणा के साथ अजनाला और सरहदी क्षेत्रों के युवाओं को अब उच्च शिक्षा और रोजगारपरक तकनीकी प्रशिक्षण अपने ही इलाके में उपलब्ध होगा। कॉलेज की आधारशिला रखे जाने पर स्थानीय निवासियों और युवाओं में खुशी का माहौल देखने को मिला।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अजनाला क्षेत्र के लोगों से सरकारी कॉलेज स्थापित करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री मान द्वारा आज नींव रखे जाने से यह वादा पूरा हो गया है और क्षेत्र में शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। यह कॉलेज अजनाला, राजासांसी और बाबा बकाला जैसे सरहदी हलकों के हजारों युवाओं के लिए भविष्य के अवसर खोलेगा।

सरहदी इलाके के युवाओं के लिए सौगात :  कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि यह कॉलेज लगभग 75 वर्षों से लंबित मांग का परिणाम है और इसे सरहदी इलाकों के युवाओं के लिए ऐतिहासिक सौगात माना जा रहा है। धालीवाल ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के साथ हालिया बैठकों में सीमा के किसानों की जमीन से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों का हल निकाला गया है, जिससे बॉर्डर बेल्ट के निवासियों को बड़ी राहत मिली है।

युवाओं को विदेश नहीं, यहीं अवसर उपलब्ध होंगे

सीएम भगवंत मान ने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा और आधुनिक प्रशिक्षण ही पंजाब के नौजवानों को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने जोर दिया कि यह कॉलेज सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। सरकार का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों को शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने युवाओं को पंजाब में ही अपने लिए अवसर तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विदेश हमारे अनुकूल नहीं है, हमारी धरती को गुरुओं की चरण छोह प्राप्त है। युवाओं को अगर यहीं अवसर उपलब्ध करवाए जाएं तो वे विदेश ना जाकर यहीं अपना भविष्य बनाएं।

नींव पत्थर रखे जाने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जताई और उम्मीद जताई कि कॉलेज के शुरू होने से युवाओं का पलायन भी कम होगा तथा क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएँ पैदा होंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पत्रकार राकेश बशिष्ट के बड़े भाई स्वर्गीय विपन शर्मा को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने किए श्रद्धासुमन भेंट

गढ़शंकर : पत्रकार राकेश कुमार वशिष्ट के बड़े भाई विपन कुमार इस दुनिया को 5 अगस्त को अलविदा कह गए थे। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गरूड़ पुराण का भोग कज दीप कलोनी...
article-image
पंजाब

देश की एकता और अखंडता को समर्पित थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी : खन्ना

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर खन्ना ने किया नमन होशियारपुर 23 जून () भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके बलिदान को याद...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राधे-राधे क्यों बोल रहे हो?’ सीएम सुक्खू के सवाल पर हिमाचल में सियासी बवाल

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बच्चों के साथ बातचीत का एक छोटा सा सवाल अब एक बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंद्रयान-3 का पहला मैसेज आया है। ‘भारत, मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया : पीएम मोदी बोले- ये विकसित भारत का क्षण

नई दिल्ली : इसरो के मिशन चंद्रयान की सफलतापूर्व लैंडिंग पर पीएम मोदी ने कहा कि यह विकसित भारत का क्षण, गौर हो कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर इंडिया ने रख दिए हैं...
Translate »
error: Content is protected !!